UP Election 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री और फायरब्रांड नेता उमा भारती रविवार को वाराणसी पहुंची. सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के संबंध में पत्रकारों के सवालों के जवाब में उमा भारती ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता एक सिपाही की तरह होता है, जो हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहता है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी का हर कार्यकर्ता चुनौती के लिए तैयार खड़ा है.
अखिलेश यादव के सपने में भगवान श्रीकृष्ण के आने के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि वो लोग क्यों नहीं सोच रहे हैं कि जनता के सपनों में अखिलेश यादव के पूरे पांच साल का कार्यकाल आ रहा है, जो लोगों में डर पैदा कर रहा है. लोग डर रहे हैं कि कहीं फिर सपना सच ना हो जाए. अब लोग सीएम योगी आदित्यनाथ के पांच साल के कार्यकाल के सुखद सपनों को देख रहे हैं. सपा की वर्चुअल रैली पर उठाए गए सवाल पर उमा भारती ने कहा कि यह उनके और चुनाव आयोग के बीच का मामला है.
बीजेपी से ब्राह्मणों की नाराजगी पर उमा भारती ने कहा प्रदेश ने जातिवाद को बहुत बुरी तरह से भुगता है. अखिलेश यादव और मायावती की सरकारों में खूब जातिवाद हुआ था. इन्होंने इतना परिवारवाद किया कि उनकी अपनी ही जाति के लोग नाराज हो गए. हमारी पार्टी के लोग सबको एक समान समझते हैं. यहां जातिगत कोई भेदभाव नहीं है. उत्तर प्रदेश के लोग फिर से भाजपा की सरकार देखना चाहते हैं. हमने जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोगों को रोटी, रोजगार, सम्मान देने की कोशिश की है.
उमा भारती ने कहा अखिलेश यादव की सरकार ने सबसे बड़ी भूल जातिवाद और परिवारवाद करके की. उन्होंने संप्रदायवाद फैलाया, कानून व्यवस्था पर कंट्रोल नहीं किया, भ्रष्टाचार किया. इस कारण लोग यूपी में सपा की सरकार नहीं चाहते हैं. हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के हिंदू महिला के सिर पर थूकने के विवाद पर उमा भारती ने कहा कि वो उन्हें नही जानती. इन विवादों में नहीं पड़ना है. महिला तो महिला होती हैं, उसमें हिंदू और मुस्लिम कुछ नहीं होता, हर महिला का सम्मान होना चाहिए.