13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: 1500 साल बाद पीएम मोदी ने बदली काशी की तस्वीर, वाराणसी में बोलीं उमा भारती

Varanasi News: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मीडिया से कहा कि अब काशी में इतने दिनों के बाद आने पर पूरी तरह से बदलाव की बयार दिख रही है. लेकिन इस बदलाव को हमेशा कायम रखने के लिए वाराणासी शहर के नागरिकों को प्रयास करते रहना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सोमवार को बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती धार्मिक यात्रा पर पहुंची. इस दौरान वह काशी के विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. वह माता अन्नपूर्णा, काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया और बदलती हुई काशी को देखकर पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए काशीवासियों से इसे बनाये रखने का निवेदन किया.

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मीडिया से कहा कि अब काशी में इतने दिनों के बाद आने पर पूरी तरह से बदलाव की बयार दिख रही है. लेकिन इस बदलाव को हमेशा कायम रखने के लिए वाराणासी शहर के नागरिकों को प्रयास करते रहना होगा. काशी के लोग पूरी तरह से पीएम मोदी के साथ है. ये काशी के लिए युग परिवर्तन है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि बदली हुई काशी अपने आप मे एक ऐतिहासिक घटना का प्रतिरूप है. विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण होना अपने आप मे बहुत बड़ी घटना है, ये लगभग डेढ़ हजार वर्ष बाद ऐसा हो रहा है. इसके पहले जब राज्य शासन हुआ करता था तब ऐसे मंदिरों के निर्माण होता था. जैसे अहिल्याबाई होल्कर मन्दिर निर्माण हुआ था. पीएम मोदी स्वयं भारत का एक गौरव है, वे देश में 108 वर्ष पुरानी माता अन्नपूर्णेश्वरी की मूर्ति वापस लाने के साथ साथ ऐसे क़ई गौरव हमारे देश को वापस करेंगे जो दूसरे देशों में रखी है.

राजनीति पर बोलने से इंकार- उमा भारती ने मीडिया से राजनीति पर बात करने से मना कर दिया. उन्होने कहा कि आज धार्मिक यात्रा पर हूं, इसलिए कुछ भी कहना उचित नहीं है. यह क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है और यहां की जनता उनसे प्रेम करती है.

Also Read: वाराणसी में सीवेज पानी की वजह से गंगा किनारे बसे 35 घरों में आई दरार, पलायन को मजबूर रहवासी

इनपुट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें