Umesh Pal Hatyakand: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की बढ़ाई गई इनाम राशि, पता बताने पर अब मिलगा 50 हजार रुपए
Umesh Pal Hatyakand: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी फरार चल रही हैं. पुलिस ने शाइस्ता पर लगे इनाम की राशि बढ़ा दिया है. पहले 25 हजार इनाम राशि रखा गया था. लेकिन अब बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है.
Umesh Pal Hatyakand: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी फरार चल रही हैं. पुलिस ने शाइस्ता पर लगे इनाम की राशि बढ़ा दिया है. पहले 25 हजार इनाम राशि रखा गया था. लेकिन अब बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है. शुक्रवार को पुलिस ने शाइस्ता पर लगे इनाम राशि को दोगुना किया है.
उमेश पाल मर्डर केस में शामिल शूटरों की तलाश जारी
शाइस्ता परवीन से पहले उमेश पाल मर्डर केस में शामिल अन्य दोषी अरमान, असद, साबिर, गुलाम और गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस ने इनाम की राशि ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी है. फिलहाल पुलिस और एसटीएफ की टीम उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटररों की तलाश में जुटी हुई है. अलग-अलग राज्यों में छापेमारी चल रही है.
उमेश पाल मर्डर केस में शाइस्ता परवीन फरार
उमेश पाल मर्डर केस के पूरे 42 दिन बाद भी मुख्य आरोपी शाइस्ता परवीन और पांच शूटरों को पुलिस अभी पकड़ नहीं पाई है. शाइस्ता और उसके पांच शूटर अभी भी फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार कैश अहमद ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उमेश पाल की हत्या में शामिल सभी शूटर अतीक के साथ उसकी पत्नी शाइस्ता के भी वफादार हैं.
Also Read: माफिया अतीक अहमद पर फिर कसा कानूनी शिकंजा, एक और अपहरण केस में आरोप तय, जल्द होगी सजा
शाइस्ता की तलाश में पुलिस की तीन टीम
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं. इसके अलावा अतिक के बेटे असद की तलाश में पुलिस की 9 टीमें बनाई गई हैं. फिलहाल शाइस्ता परवीन की तलाशी में लगाई गई तीन टीम एक बार फिर उसके करीबियों की कॉल डिटेल खंगालने में जुटी हुई है. साथ ही फरार चल रहे पांचों शूटरों को अपने घर में पनाह देने वालों में उमर और अली के पुराने मददगार भी पुलिस के रडार पर हैं. सभी आरोपियों की तालश में पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापे मार रही है.