बरेली: उमेश पाल हत्याकांड की तह तक जाने के लिये पुलिस की कवायद जारी है. वहीं माफिया अतीक अहमद और उसका परिवार में कोर्ट में आरोपों से बचने के लिये अपनी जद्दोजहद में जुटा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रयागराज से आये एडवोकेट विजय मिश्र ने बरेली जेल में अतीक के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ से मुलाकात की.
माफिया अतीक का भाई अशरफ ढाई साल से बरेली जेल में बंद है. उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद बरेली जेल में अशरफ को कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है. जेल अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट के निर्देश पर एडवोकेट को अशरफ से मिलने की अनुमति दी गयी थी. पहले भी वकील ने मिलने कोशिश की थी लेकिन अनुमति नहीं दी गयी थी.
जेल में बंद अशरफ के करीबियों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. अशरफ के साले सद्दाम और लल्ला गद्दी से जुड़े लोग भी पुलिस भी के निशाने पर हैं. पुलिस ने इसी कड़ी को जोड़ते हुए फरहद उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है. गुड्डू का लेनदेन सद्दाम के साथ चलता था. फरहद ने अशरफ से जेल में मुलाकात भी की है.
लल्ला गद्दी के दो साथियों हजियापुर निवासी यामीन और सकलैन नगर के इरफान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. माफिया अतीक अहमद व अशरफ के करीबी होने के नाम पर यह दोनों लोगों को धमकाते थे. साथ ही प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में भी दबंगई दिखाते थे.