उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और भांजी ने कोर्ट में सरेंडर को दी अर्जी, 13 अप्रैल को सुनवाई
उमेश पाल हत्याकांड: दरअसल पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि असद, गुड्डू मुस्लिम ने अतीक अहमद के बहनाई डॉ. अखलाक के घर पर पनाह ली थी. इस दौरान अखलाक ने शूटर्स को आर्थिक सहित अन्य मदद भी की थी. वहीं आयशा नूरी और उसकी बेटियों ने भी इन लोगों की मदद की.
Prayagraj: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद, उसके परिवार के सदस्य और गुर्गे पुलिस के निशाने पर हैं. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा असद सहित अन्य मुख्य आरोपी भले ही अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हों. लेकिन, वह कानूनी दांव पेंच का लगातार सहारा ले रहे हैं. अब मामले में अतीक की बहन आयशा नूरी और भांजी उंजिला ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दी है, इस पर 13 अप्रैल को सुनवाई होगी.
कोर्ट ने थाने से आख्या मांगते हुए दोनों के वांछित या नहीं होने को लेकर पूछा है. दरअसल पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि पांच-पांच लाख के इनामी असद, गुड्डू मुस्लिम ने अतीक अहमद के बहनाई डॉ. अखलाक के मेरठ में नौचंदी स्थित घर पर पनाह ली थी. इस दौरान अखलाक ने शूटर्स को आर्थिक सहित अन्य मदद भी की थी. वहीं घर में अतीक की बहन आयशा नूरी और उसकी बेटियों ने भी इन लोगों की मदद की.
अखलाक की पत्नी आयशा नूरी ने लखनऊ, प्रयागराज से लेकर बरेली तक हर स्तर पर इन अपराधियों की मदद की. अखलाक के परिजनों ने शूटर्स को कार भी मुहैया करवाई थी. असद को गुड्डू के लिए दिल्ली में फ्लैट दिलाने की भी बात सामने आई है. कहा जा रहा है ये काम आयशा ने किया था.
अखलाक के घर ठहरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसके परिवार के सदस्य एसटीएफ के निशाने पर है. अखलाक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद पहले आयशा नूरी और अब उसकी बेटियों की भी भूमिका सामने आने के बाद उनकी भी तलाश की जा रही है. पुलिस ने एफआईआर में आयशा नूरी और उसकी दोनों बेटियों का नाम भी शामिल कर दिया है.
इसके साथ ही अतीक के भाई अशरफ की अर्जी पर भी धूमनगंज पुलिस से आख्या तलब की गई है. वहीं अशरफ ने अदालत में एक अर्जी देकर मांग की है कि जेल से इलाहाबाद लाने के दौरान उसका मेडिकल कराया जाए. न्यायालय में प्रस्तुत करने से पूर्व भी उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाए. उसने कहा है कि यह दोनों मेडिकल रिपोर्ट न्यायालय में उसे पेश करने के दौरान सौंपी जाए. इस मामले में भी 13 अप्रैल को सुनवाई होगी.
इस बीच उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. वहीं अशरफ को भी बरेली जेल से लाने की तैयारी की जा रही है. दोनों उमेशपाल हत्याकांड में नामजद आरोपी हैं. पुलिस उनसे इसे लेकर पूछताछ करेगी.