उमेश पाल हत्याकांड: अतीक का बहनोई अखलाक 14 दिन की पुलिस रिमांड पर, घर में गुड्डू मुस्लिम को दी थी पनाह, देखें

उमेश पाल हत्याकांड: एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है. इसमें दिखाई दे रहा है कि शूटर गुड्डू मुस्लिम 5 मार्च को अतीक के बहनोई डॉ. अखलाख के घर मेरठ पहुंचा था. वह घर में बेहद इत्मीनान से दाखिल हुआ. यहां तक की अखलाक के घरवालों को भी उसे देखकर आश्चर्य नहीं हुआ.

By Sanjay Singh | April 3, 2023 2:31 PM
an image

Prayagraj: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बहनाई डॉ. अखलाक को सोमवार को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. एसटीएफ की लखनऊ इकाई ने अखलाक को शनिवार देर रात मेरठ से गिरफ्तार किया था. उसके घर पर बमबाज गुड्डू और असद के छिपने के प्रमाण मिले हैं.

गुड्डू मुस्लिम और असद के आने के मिले प्रमाण

जांच पड़ताल में सामने आया है कि अखलाक ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम और अतीक के बेटे असद को घटना के बाद घर में संरक्षण दिया था. उन्हें आर्थिक मदद भी पहुंचाई. घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में बमबाज गुड्डू मुस्लिम और असद के आने और जाने के प्रमाण मिले हैं.

वारदात के बाद अखलाक के घर पहुंचा गुड्डू मुस्लिम

एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है, जिसे 24 फरवरी को वारदात के बाद का बताया जा रहा है. इसमें दिखाई दे रहा है कि शूटर गुड्डू मुस्लिम 5 मार्च को अतीक के बहनोई डॉ. अखलाख के घर मेरठ पहुंचा था. वह घर में बेहद इत्मीनान से दाखिल हुआ. यहां तक की अखलाक के घरवालों को भी उसे देखकर आश्चर्य नहीं हुआ. इसके बाद गुड्डू मुस्लिम वहां बैठा और अखलाख सहित परिवार के अन्य लोगों ने उससे बातचीत की.


डीवीआर साथ ले गई एसटीएफ की टीम

बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर ले गई है. इसकी जांच पड़लाल की जा रही है. वहीं अब अखलाक को रिमांड पर लेने के बाद उसका पुलिस के सवालों से सामना होगा.

Also Read: Rapid Train: यूपी निकाय चुनाव से पहले दौड़ेगी भारत की पहली रैपिड ट्रेन, पीएम मोदी से उद्घाटन कराने की तैयारी
साजिश के मामले में अखलाक को बनाया आरोपी

अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड में साजिश के मामले में आरोपी बनाया गया है. एसटीएफ के मुताबिक अखलाक हत्याकांड में शामिल अपराधियों की मदद कर रहा था. उससे मामले में पूछताछ की जाएगी. एसटीएफ ने अतीक अहमद के फरार शूटर्स और बेटे असद की तलाश में मेरठ सहित पश्चिमी यूपी में कई जगद दबिश दी. इसके बाद मेरठ के नौचंदी के भवानी नगर निवासी डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया गया.

Exit mobile version