Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस प्रशासन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस बीच उमेश पाल मर्डर में शामिल नामजद ढाई लाख रुपये के इनामी शूटर साबिर के भाई जाबिर का शव मिला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शूटर साबिर के भाई जाबिर का शव कौशांबी के खेत में मिला है.
शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जाबिर का शव 6 से 7 दिन पुरानी है. मृतक की बहन ने शव की पहचान की. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और निरीक्षण किया, साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल उमेश पाल मर्डर केस में शामिल शूटर साबिर के बड़े भाई जाबिर का शव कौशांबी के खेत में मिला है. पूरा मामला कोखराज थाना क्षेत्र महमदपुर गांव का है. जहां जाबिर का शव मिला है. बताया जा रहा है कई दिन पहले ही जाबिर का कत्ल हो गया था. शव कई दिन पुराना है. मृतक की पहचान प्रयागराज के जाबिर के रूप में हुई.
सूत्रों ने बताया जाबिर10 साल पहले अपनी पत्नी की मौत के मामले में जेल गया था. 6 महीने पहले वह जमानत पर छूट कर आया था. जानकारी के मुताबिक जाकिर 21 फरवरी को कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में रहने वाली अपनी बहन गुड़िया और बहनोई अकरम के घर आया था और वह 27 फरवरी को अपने घर के लिए निकल गया था, लेकिन घर नहीं पहुंचा था. इस दौरान उसकी खोजबीन शुरु हो गई, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस के अनुसार जाकिर शुगर और ब्लड प्रेशर का मरीज था. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.
Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटे का बचना होगा मुश्किल, अनंत देव को STF में जिम्मेदारी, अब तक किए इतने एनकाउंटर
सीओ सिराथू कृष्ण गोपाल सिंह ने मीडिया से बताया कि कोखराज क्षेत्र के महमदपुर में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त उमेश पाल मर्डर में शामिल नामजद ढाई लाख रुपये के इनामी शूटर साबिर के भाई जाबिर के रूप में हुई. मृतक की बहन ने शव की शिनाख्त की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में लोगों से पूछताछ जारी है.