उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम के घर पर आज बुलडोजर एक्शन, इतने लोगों का मिट्टी में मिल चुका है निर्माण…
उमेश पाल हत्याकांड: प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम सोमवार को शूटर गुलाम मोहम्मद का घर गिराने के बाद मंगलवार को गुड्डू मुस्लिम के घर पर बुलडोजर कार्रवाई करेगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि पुरामुफ्ती इलाके में गुड्डू मुस्लिम के घर पर ये कार्रवाई की जाएगी.
Prayagraj: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में अब तक अतीक अहमद की पत्नी, बेटे और शूटर्स पुलिस को चकमा देने में सफल साबित हुए हैं. देश में कई जगह दबिश देने के साथ संदिग्धों की गिरफ्तारी के बावजूद एसटीएफ और पुलिस मुख्य आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है. ऐसे में उनके अवैध निर्माण गिराकर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है. मंगलवार को भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम सोमवार को शूटर गुलाम मोहम्मद का घर गिराने के बाद मंगलवार को गुड्डू मुस्लिम के घर पर बुलडोजर कार्रवाई करेगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
गुड्डू मुस्लिम की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. अवैध निर्माण को लेकर जारी की गई नोटिस का जवाब नहीं देने पर ध्वस्तीकरण नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़े कई अन्य लोगों के खिलाफ भी ध्वस्तीकरण नोटिस जारी की गई है. इसके तहत आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है. गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है. हाल ही में वारदात के दिन की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी, जिसमें गोली लगने से घायल गनर राघवेंद्र गली में भागता हुआ नजर आ रहा है. तभी पीछे से गुड्डू मुस्लिम उस पर बम फेंक देता है. गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का बेहद करीबी है और कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड की बात करें तो बुलडोजर एक्शन के तहत वारदात में शामिल कई लोगों के अवैध निर्माण ढहाए जा चुके हैं. इनमें जफर अहमद, सफदर अली, माशूक उद्दीन और शूटर गुलाम के घर मिट्टी में मिलाए जा चुके हैं. वहीं अब गुड्डू मुस्लिम का घर भी गिराया जाएगा.
शाइस्ता परवीन की याचिका पर सुनवाई
इस बीच हत्याकांड में नामजद और 25 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की याचिका पर एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत को लेकर ये सुनवाई होगी. शाइस्ता परवीन के वकील अपवनी दलील कोर्ट में पेश करेंगे.