उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अर्जी पर आज सुनवाई, बेटों को लेकर लगाया ये आरोप…
उमेश पाल हत्याकांड: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड का अभियुक्त अतीक अहमद और उसका परिवार पुलिस के निशाने पर है. अब अपने परिवार की जान पर खतरा और पुलिस पर जानकारी नहीं देने को लेकर शाइस्ता परवीन ने कोर्ट की शरण ली है. शाइस्ता परवीन के अधिवक्ता ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
Prayagraj: प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ और यूपी पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी है. इसके साथ ही गुनहगारों के आर्थिक साम्राज्य को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इस बीच मामले के अभियुक्त अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अर्जी पर गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में सुनवाई होगी.
अतीक अहमद का परिवार पुलिस के निशाने पर
उमेश पाल हत्याकांड का अभियुक्त अतीक अहमद और उसका परिवार पुलिस के निशाने पर है. इसके मद्देनजर शाइस्ता परवीन ने कोर्ट की शरण ली है. शाइस्ता परवीन के अधिवक्ता विजय मिश्रा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. उनके तर्कों को सुनने के बाद कोर्ट ने धूमनगंज थाने से रिपोर्ट तलब कर सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख तय की है.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद ही पुलिस दोनों बेटों को ले गई साथ
इस अर्जी में आरोप लगाया गया है कि उमेश पाल हत्याकांड के दिन ही धूमनगंज थाने की पुलिस शाइस्ता परवीन के दो बेटों को उठाकर ले गई और अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है. थाना पुलिस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रही है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम की अदालत में शाइस्ता परवीन ने अर्जी दाखिल करते हुए कहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद उनके पूरे परिवार को आरोपी बनाते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में उनके पति, बेटों और देवर के साथ ही उन्हें भी हत्याकांड में धूमनगंज थाने में नामजद किया गया है.
Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद को एनकाउंटर का खौफ, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, CM योगी को लेकर कही ये बात..
थाना पुलिस पर जानकारी नहीं देने का आरोप
शाइस्ता परवीन के मुताबिक हत्याकांड वाले दिन 24 फरवरी 2023 को उसके नाबालिग बेटों ऐजम अहमद और अबान अहमद को धूमनगंज थाना पुलिस घर से शाम 6:00 बजे गैरकानूनी तरीके से उठा ले गई. इसके बाद से दोनों बेटों का आज तक पता नहीं चल पा रहा है. थाना धूमनगंज पुलिस ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. शाइस्ता परवीन ने गुहार लगाई है कि गैर कानूनी कार्रवाई पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी जाए. अगर उनके बेटे किसी मामले में वांछित है, तो उसकी जानकारी मांगी जाए. इस अर्जी पर कोर्ट ने धूमनगंज थाना पुलिस से दो दिनों में रिपोर्ट तलब की. इसके बाद मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी.