प्रयागराज: नेपाल में अतीक के बेटे असद और शूटर्स को पनाह देने वाला कय्यूम अंसारी गिरफ्तार, STF कर रही पूछताछ
Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. एसटीएफ ने अतीक अहमद के करीबी कय्यूम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को कय्यूम अंसारी ने नेपाल में पनाह दिया था.
Umesh Pal Murder: प्रयागराज बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. एसटीएफ ने अतीक अहमद के करीबी कय्यूम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों ने बताया कय्यूम अंसारी की गिरफ्तारी नेपाल के कपिलवस्तु जिले के चंद्रौता इलाके से हुई है. अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को पनाह देने वाले कय्यूम अंसारी को सफेद रंग की बोलेरो से ककहरवा सीमा से भारत लाया गया. फिलहाल एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ कर रही है. कई अहम सुराग मिले हैं.
अतीक के करीबी कय्यूम गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार अतीक के करीबी कय्यूम अंसारी नेपाल का बड़ा बड़ा कारोबारी है. कपिलवस्तु जिले में अंसारी डीजल्स के नाम से पेट्रोल पंप है. STF की चार टीम ने कय्यूम को गिरफ्तार किया है. पहले कय्यूम को सिद्धार्थनगर जिले के बर्दपुर थाने में रखा गया था. जहां उससे पूछताछ की गई. फिलहाल एसटीएफ की टीमें नेपाल में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.
उमेश पाल हत्याकांड
दरअसल 25 जनवरी 2005 को सपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में उमेश पाल मुख्य गवाह थे अति गैंग ने कई बार उमेश पाल को धमकाया भी था. लेकिन उमेश पाल पीछे नहीं हटे. जिसके बाद 24 फरवरी 2020 को उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की हत्या कर दी गई. वारदात को पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया गया. हमलावर उमेश पाल की गाड़ी का पीछा कर रहे थे. उमेश पाल को 7 गोलियां मारी गई थी.
उमेश पाल हत्याकांड में उनकी पत्नी जया पाल ने प्रयागराज धूमनगंज थाने में तहरीर दी. जया ने माफिया अतीक अहमद, उनके बेटे अशरफ, उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके दो बेटों समेत उनके साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम समेत सात अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.