Prayagraj: माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर साबरमती जेल से यूपी लाने की तैयारी की जा रही है. उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक से पूछताछ के लिए प्रयागराज पुलिस वारंट बी लेकर अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंची है. इसके बाद अतीक अहमद को दोबारा यूपी लाए लाने की कानूनी प्रक्रिया का पालन कराया जा रहा है.
अतीक अहमद को इससे पहले उमेश पाल अपहरण कांड में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया गया था, जिसके बाद उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. इसके बाद अतीक को दोबारा साबरमती जेल भेज दिया गया. तब से अतीक वहां एक कैदी रूप से में सजा काट रहा है.
बताया जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस वारंट बी दाखिल कर साबरमती जेल प्रशासन को अतीक अहमद के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी होने की जानकारी दे रही है. वारंट में अतीक को प्रयागराज कोर्ट में पेश करने की जो तारीख दर्ज होगी, उस पर पुलिस को उसे पेश करना होगा.
सभी कानूनी और तकनीकी पहलुओं के आधार पर अतीक को यूपी लाए जाने की कार्रवाई की जा रही है. यूपी पुलिस और एसटीएफ पिछली बार की तरह इस बार भी दो प्रिजन वैन के साथ साबरमती जेल पहुंची है. अतीक अहमद को यूपी लाने के लिए पहले भी इनका इस्तेमाल हुआ था.
कहा जा रहा है कि कुछ घंटे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ अतीक को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के लिए रवाना होगी. इस बार भी पुराने रूट से अतीक को ले जाने की बात कही जा रही है. हालांकि इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है. अतीक अहमद ने पहले भी यूपी लाए जाने पर अपनी जान का खतरा जताया था. इसके बावजूद उसे कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज लाया गया. अतीक की बहन भी तब पुलिस के काफिले के पीछे चल रही थी.
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक और अशरफ के लिए पुलिस ने अदालत से वारंट बी हासिल किया है, जिसे लेकर पुलिस उन्हें एक बार फिर साबरमती और बरेली जेल से लाने की तैयारी में जुट गई है. दरअसल वारंट बी एक आधिकारिक आदेश है जो मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित किया जाता है. इसमें अदालत पुलिस को किसी मामले के अभियुक्त को दूसरे स्थान या जेल से गिरफ्तार करने का आदेश देती है.
इस बीच प्रयागराज के थाना धूमनगंज में माफिया अतीक अहमद, उसके बेटे अली व अन्य आरोपी असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद एवं असलम मंत्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.