Agra News: शहर में डग्गामार वाहनों पर नहीं लग पा रही लगाम, परिवहन विभाग के नाकामी से राजस्व को हो रहा नुकसान

आगरा परिवहन विभाग ने यात्रियों के लिए सैकड़ो बस संचालित कर रखी हैं. लेकिन प्राइवेट वाहनों के चलते परिवहन विभाग के राजस्व को लाखों रुपए का चूना लग रहा है. फिर भी परिवहन विभाग इन डग्गामार वाहनों पर लगाम नहीं लगा पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2023 5:34 PM
an image

आगरा नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोजाना दर्जनों की संख्या में डग्गामार वाहन फर्राटा भर रहे हैं. जिससे एक तरफ यह वाहन परिवहन विभाग के राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इन वाहनों में यात्रा करने वाली सवारी की भी जान जोखिम है. कई बार इन वाहनों की वजह से बड़े हादसे हो चुके हैं. लेकिन परिवहन विभाग ऐसे डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.


परिवहन विभाग के राजस्व को हो रहा नुकसान

यात्रियों के लिए परिवहन विभाग की तरफ से सैकड़ो बसें संचालित हो रही हैं. लेकिन परिवहन विभाग के राजस्व को क्षति पहुंचाने वाले डग्गामार वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रही. डग्गामार वाहन आगरा के बस अड्डे के बाहर हाईवे से संचालित हो रहे हैं. जो लोकल हाईवे पर चलने के साथ-साथ आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भी फर्राटे भर रहे हैं. इन वाहनों द्वारा रोजाना सैकड़ो की संख्या में सवारियां यात्रा कर रही हैं. लेकिन परिवहन विभाग इन्हें रोकने में और लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.

Also Read: आगरा: दुर्गा मां के मूर्ति विसर्जन और दशहरा के लिए हाथी घाट रोड पर रहेगा रूट डायवर्जन, भारी भीड़ को लेकर फैसला
आगरा से नोएडा के लिए लेते हैं इतना किराया

आगरा नोएडा एक्सप्रेसवे की बात करें तो कुबेरपुर चौराहे से पहले एक्सप्रेस वे के पास रोजाना आपको दर्जनों डग्गामार वाहन सवारियां भरते हुए दिखाई दे जाएंगे. यमुना एक्सप्रेस वे पर संचालित हो रहे वाहन आगरा से नोएडा जाने के लिए सवारियों से करीब 300 से 350 रुपए किराया वसूलते हैं. जिससे परिवहन विभाग के राजस्व को लाखों रुपए का चूना लग रहा है.

डग्गामार वाहनों से कई बार हो चुके हैं हादसे

जहां एक तरफ यह डग्गामार वाहन परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कई बार इन वाहनों की वजह से बड़े हादसे भी हो चुके हैं. जिनमें कई लोगों की जान तक चली गई है. बिना किसी मानकों के फर्राटा भर रहे यह वाहन लोगों की जान जोखिम में डालकर संचालित किए जा रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंख बंद कर बैठे हुए हैं. आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस हादसे में कई यात्रियों की जान चली गई थी. फिर भी अवैध रूप से चलने वाले वाहन जमकर फर्राटा भर रहे हैं.

Also Read: आगरा: ‘ट्रैफिक’ फिल्म से देखा आईपीएस अफसर बनने का सपना, थाने की प्रभारी बनकर सपने की पहली सीढ़ी पर रखा कदम

Exit mobile version