कानपुर में भतीजे की सरकारी नौकरी से चाचा को थी ईर्ष्या, भाई और भाभी को पीट-पीटकर मार डाला
Crime News: चिरखिरी गांव के मोहन लाल शर्मा का अपने परिवार के लोगों से संपत्ति और अन्य मसलों पर विवाद रहता था. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पारिवारिक झगड़ा बताकर पुलिस को लौटने के लिए कह दिया गया.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, शनिवार की देर रात पारिवारिक मनमुटाव में 70 साल के शख्स ने हथौड़े से वार कर अपने चचेरे भाई-भाभी की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फरेंसिक टीमें मामले की जांच की. वहीं पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि पूरा मामला कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थानाक्षेत्र के चिरखिरी गांव का है.
आरोपी ने भाई और भाभी की कर दी हत्या
चिरखिरी गांव के मोहन लाल शर्मा का अपने परिवार के लोगों से संपत्ति और अन्य मसलों पर विवाद रहता था. शनिवार की रात घर में झगड़ा हुआ तो रामप्रकाश शर्मा (70) ने डायल-112 पर कॉल किया. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पारिवारिक झगड़ा बताकर पुलिस को लौटने के लिए कह दिया गया. इस बीच रात में किसी समय मोहन ने अपने रिश्ते के भाई रामप्रकाश और उनकी पत्नी मालती (70) के सिर पर हथौड़े से कई वार करने के बाद उन्हें मार डाला.
Also Read: कानपुर: शिक्षा मंथन कार्यक्रम में बोलीं राज्यपाल, विभागों से प्रेजेंटेशन कराएं और शिक्षा में सुधार करें मंत्री
मृतक के बेटे की सरकारी नौकरी से चचेरे भाई को रहती थी जलन
चचेरा भाई मोहन घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था. सुबह जब घर के लोगों ने दंपती की लाश देखी तो हड़कंप मच गया. IG प्रशांत कुमार ने बताया कि आए दिन परिवार में क्लेश होता रहता था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे की सरकारी नौकरी से चचेरे भाई मोहन को जलन रहती थी. बेटा इटावा पीएसी में तैनात है.