20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: जल भरकर लौट रहे कांवरियों को बेकाबू डंपर ने रौंदा, एक की मौत, 12 घायल

गोरखपुर में धर्मशाला ओवरब्रिज पर अनियंत्रित डंपर ने कांवरियों को रौंद दिया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बारह अन्य घायल हो गए.

Gorakhpur News: गोरखपुर शहर के धर्मशाला ओवरब्रिज पर रविवार को सुबह तीन बजे अनियंत्रित डंपर ने कांवरियों को रौंद दिया. हादसे में आकाश गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में अन्य 12 लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल भेजा गया. हादसे से नाराज कांवरियों ने जमकर हंगामा भी किया. बाद में डीएम कृष्णा करूणेश, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

जानकारी के मुताबिक कांवरियों से भरी ट्रॉली ट्रेक्टर बड़हलगंज से पानी भरकर पिपराइच जा रहा था. इस दौरान धर्मशाला ओवरब्रिज पर अनियंत्रित डंपर से टकरा गया. जिसमें कांवरिया घायल अंशू गुप्ता, सूरज गुप्ता, अमन कुमार, नन्हें भारती, विकास कुमार, राजू, अमन कन्नौजिया, निरज, शिवम गुप्ता, अजय साहनी, विवेक साहनी, आकाश साहनी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

कार से टक्कर लगने से नाराज कांवरियों ने किया हंगामा

वहीं, बेलीपार क्षेत्र के सेवई बाजार ऊंचगांव के पास शनिवार की शाम 6:30 बजे कार से एक कांवरिया को ठोकर लग गई. इससे नाराज कांवरियों ने कार सवारों से हाथापाई की और फिर कार के शीशा तोड़ दिए. आरोप है कि इस दौरान असलहे का प्रदर्शन भी किया गया. कार सवारों और कांवरियों के बीच विवाद की वजह से आधे घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाराज कांवरियों को शांत कराया. कार सवारों को थाने पर लाकर बचाया.

जानकारी के मुताबिक, फैजाबाद चौक निवासी दीव्यांशु गुप्ता, शिवम पटेल, पितांबर, मनोज कुमार, अविनाश जायसवाल कार से आयोध्या से गोरखपुर कौड़ीराम की तरफ जा रहे थे. उनके आगे डीजे लेकर कांवरियों का ग्रुप चल रहा था. कार को ओवरटेक करने के चक्कर में एक कांवड़िए के पैर में चोट लग गई. इस पर उसने कार सवार को रोक लिया. कार सवारों ने भी कुछ बोल दिया. इसके बाद कांवरिए एकत्र हो गए और कार पर पथराव करने लगे. कार सवारों को हल्की चोट आई, तभी सुरक्षा में चल रहे पुलिस वाले आ गए और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.

उरूवा में सड़क हादसे में युवक की मौत

उरूवा थाना क्षेत्र के अमोढ़ा मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक सवार फिसलकर गिर गया. हादसे में कुरावल निवासी धर्मेंद्र (25) की मौत हो गई. जबकि अर्जुन (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धर्मेंद्र अपने गांव के अर्जुन के साथ के साथ किसी काम से कुई बाजार जा रहा था. रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रहागीरों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में धर्मेंद्र की मौत हो गई.

संविदा बिजली कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

गीडा में गाहासाड़ के पास सुबह ट्रेन के आगे कूदकर संविदा बिजली कर्मी ने जान दे दी. युवक की पहचान उरूवा थाना क्षेत्र के पचौहा निवासी 26 वर्षीय सुधीर मल्ल के रूप में हुई. वह उरूवा में ही बिजली निगम में संविदा कर्मी था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक उसकी शादी सिकरीगंज में तय थी. सगाई भी हो चुकी है. आशंका है कि इसी वजह से उसने खुदकुशी की है. जबकि परिजन इससे इन्कार कर रहे हैं.

दरअसल, पचौहा निवासी सुधीर मल्ल पुत्र बैजनाथ मल्ल शुक्रवार की सुबह चार बजे घर से कहीं जाने की बात कहकर निकला और बाइक से गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ के पास पहुंच गया. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, युवक ने रेलवे ट्रेक के किनारे बाइक खड़ी कर वहीं पर मोबाइल फोन रख दिया. लोग कुछ समझ पाते, तभी लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रेन के आगे कूद गया.

ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई. मोबाइल फोन के जरिए युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई. चौकी प्रभारी पिपरौली आलोक राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सुधीर की जून में सगाई हुई थी. शादी सिकरीगंज थाना क्षेत्र के राग्घुपुर में होनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें