15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में भी बेवफा पत्नी की करतूत आयी सामने, पति को मार सेप्टिक टैंक में छिपाया, महीने भर बाद शव बरामद

Jharkhand Crime News (सरैयाहाट, दुमका) : दुमका जिले के मंडलडीह गांव में बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारकर शव को सेप्टिक टैंक में डालकर ठिकाने लगा दिया. वारदात को ठीक एक महीने पहले 24 जून, 2021 को तब अंजाम दिया गया था, जब पति गुजरात से काम करके वापस गांव लौटा था.

Jharkhand Crime News (सरैयाहाट, दुमका) : दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र स्थित मंडलडीह गांव में बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारकर शव को सेप्टिक टैंक में डालकर ठिकाने लगा दिया. वारदात को ठीक एक महीने पहले 24 जून, 2021 को तब अंजाम दिया गया था, जब पति गुजरात से काम करके वापस गांव लौटा था.

बाहर से आने की वजह से पति को कोरोना से बचाव का इंजेक्शन बताकर उसे बेहोश कर दिया गया था. फिर टांगी से मारकर एक बोरी में डालकर नवनिर्मित सेप्टिक टैंक के ऊपर का स्लैब हटाकर डाल दिया गया था. मृतक सोनू पोद्दार की बेवफा पत्नी गौरी देवी तथा उसका आशिक रवि मिस्त्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में महीने भर बाद 22 जुलाई, 2021 की रात पुलिस तक सोनू पोद्दार के गुमशुदगी की जानकारी दी गयी थी. तब जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने थाना पहुंचकर मृतक सोनू पोद्दार की पत्नी गौरी देवी और उनके प्रेमी रवि मिस्त्री से कई दफा घंटों-घंटों पूछताछ की थी.

Also Read: नौकरी, रुपये और प्रेमी के लिए पति को भी नहीं छोड़ रही ये महिलाएं, रामगढ़ में चौंकाने वाले मामले आये सामने

पहले दोनों सोनू के बारे में किसी तरह की जानकारी होने से साफ इंकार करते रहे. बाद में पुलिस का दबाव पड़ते ही धीरे- धीर टूटने लगे. घटना के बारे में इन्होंने खुद खुलासा किया कि 24 जून को गुजरात से वापस जब सोनू अपने गांव आया था, तो रवि और सोनू की पत्नी गौरी के द्वारा कहा गया कि जो बाहर से आता है उसे कोरोना का इंजेक्शन लगवा लेना चाहिए. यह बोलकर बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया.

बेहोश हो जाने के बाद एक बोरी में डालकर नवनिर्मित सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया. सोनू बहुत कम ही घर आता था. उनकी अनुपस्थिति में गौरी का मड़कुरा गांव के रवि मिस्त्री से आंखे चार हो गयी थी. रवि गौरी के घर ग्रामीणों की नजर से बचते हुए आना-जाना करता था. अचानक सोनू के घर आ जाने से दोनों को काफी नागवार गुजरा. आनन-फानन में एक योजना बनाकर हत्या कर दी गयी.

ग्रामीणों को कोई शक नही हो इसके लिए वह मांग में सिंदूर भी पहनती रही थी. पुलिस द्वारा पूछताछ में राज उगलने के बाद एसपी को सूचित किया गया था. मामले में डीसी द्वारा बीडीओ दयानंद जायसवाल को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को निकाला गया. मौके पर एसडीपीओ उमेश सिंह,हंसडीहा सर्किल इंस्पेक्टर संजय सुमन, थाना प्रभारी अनुज यादव सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

Also Read: कोडरमा के तिलैया में शराब के बकाये पैसे का भुगतान नहीं करने पर पेड़ में बांधकर दी सजा, दम घुटने से हुई मौत

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें