बीरभूम में भाजपा बूथ अध्यक्ष के घर को अज्ञात बदमाशों ने लगायी आग, सभी सामान जलकर खाक
भाजपा नेता के घर में आगजनी की घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति कायम है. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
पश्चिम बंगाल, मुकेश तिवारी:
बीरभूम जिले में बम बारूद ,मादक द्रव्य अवैध बालू ,अवैध पत्थर ,अवैध कोयला तथा अवैध मवेशियों की तस्करी जहां थमने का नाम नहीं ले रही है वही एक बार फिर बीरभूम जिले में राजनीतिक द्वंद चरम पर पहुंच गया है. बागतुई की तर्ज पर जिले के एक भाजपा बूथ अध्यक्ष के घर को अज्ञात बदमाशों ने आग लगाकर फूंक दिया. घर में सो रहे भाजपा अध्यक्ष तथा उनके परिवार के लोग किसी तरह प्राण बचाकर घर से बाहर निकल पाए. हालांकि इस भयावह आगजनी में घर में मौजूद समस्त सामान देखते ही देखते जलकर खाक हो गया.
साइकिल से लेकर वाहन और अन्य सामान तो जलकर राख हुए ही हुए साल भर के लिए दो ड्रम में रखे हुए अनाज भी जलकर राख हो गए .इस घटना को लेकर जिला भाजपा के पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा ने घटना के पीछे शासक दल के समर्थकों तथा बदमाशों का हाथ बताया है .इस घटना में तृणमूल के हाथ होने की बात को तृणमूल के नेता ने अस्वीकार किया है. भाजपा नेता के घर में आगजनी की घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति कायम है. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीरभूम के कस्बा पंचायत के राधाकृष्णपुर गांव के बीजेपी बूथ अध्यक्ष बिमल सरदार के घर को बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने आग लगा फूंक दिया. इस घटना के दौरान भाजपा बूथ अध्यक्ष बिमल सरदार अपने परिवार के साथ किसी तरह घर से बाहर निकल कर प्राण बचाया. लेकिन जबतक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक आग ने घर को जलाकर खाक कर दिया. इस घटना को लेकर इलाके के भाजपा कार्यकर्ताओं ,समर्थकों में घोर आक्रोश देखा जा रहा है. बीरभूम जिले में पंचायत चुनाव के पूर्व एक बार फिर राजनीतिक द्वंद इस तरह सामने देखने को मिल रही है.
घटना को लेकर पुलिस तहकीकात कर रही है लेकिन भाजपा के नेताओं का कहना है कि पुलिस शासक दल की कठपुतली बन गई है .वह चाह कर भी अथवा जानकर भी तृणमूल समर्थक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाएगी .भाजपा के नेताओं ने कहा है कि भाजपा के नेताओं तथा बूथ अध्यक्षों को आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए इस तरह से भय दिखाने की कोशिश की जा रही है .घर में सो रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ,नेताओं के घरों को रात के अंधेरे में आग लगाकर फूंक दिया जा रहा है .उनके घर में मौजूद समस्त सामानों को जला दिया जा रहा है. बीरभूम जिले में इस तरह की हिंसात्मक घटना एक बार फिर शुरू हो गई है.