23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की अपील, किचन गार्डेन से दें कुपोषण को मात

Jharkhand News : भारत के 740 कृषि विज्ञान केंद्र से शनिवार को पोषण अभियान के तहत केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ऑनलाइन जुड़े. उन्होंने किसानों को संबोधित किया. दारीसाई के किसानों ने भी उन्हें ऑनलाइन सुना. केंद्रीय मंत्री ने किसानों से कहा कि घर में किचन गार्डेन लगाएं.

Jharkhand News : भारत के 740 कृषि विज्ञान केंद्र से शनिवार को पोषण अभियान के तहत केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ऑनलाइन जुड़े. उन्होंने किसानों को संबोधित किया. दारीसाई के किसानों ने भी उन्हें ऑनलाइन सुना. केंद्रीय मंत्री ने किसानों से कहा कि घर में किचन गार्डेन लगाएं. यह पोषण को बढ़ावा देने वाला एकमात्र बेहतर चीज है. घर के आंगन या घर के पिछवाड़े में छोटी सी जगह में आप विभिन्न तरह की साग-सब्जियां और फल लगा सकते हैं. इससे पोषण को बढ़ावा मिलेगा. सतरंगी सब्जियां पोषण के लिए उपयोगी हैं.

पोषण पोषण अभियान के तहत आयोजित समारोह में कई कृषि वैज्ञानिक शामिल हुए. इनमें मुख्य रुप से दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के डॉ देवाशीष महतो, कृषि विज्ञान केंद्र पूर्वी सिंहभूम की प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ आरती वीणा एक्का, केवीके के डॉक्टर गोदरा माडी और इफको के पंकज कुमार उपस्थित थे. सभी कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि कुपोषण को मात देने के लिए किचन गार्डेन मील का पत्थर साबित होगा. अगर हर घर घर में इस कार्य में खासकर महिला किसान एवं ग्रहणी ध्यान दें तो किचन गार्डन से पोषण को सबसे अधिक बढ़ावा मिलेगा.

Also Read: शौर्य सिमडेगा कार्यक्रम : स्वच्छता पखवाड़ा रैली निकाली, शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का लिया संकल्प

पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह के दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों के एक सौ से अधिक महिला और पुरुष किसान शामिल हुए. किसानों के बीच आम का पौधा और पालक, मूली, गाजर, मेथी, भिंडी आदि सब्जियों के बीज का नि:शुल्क वितरण किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र की प्रधान वैज्ञानिक डॉ आरती वीणा एक्का ने किसानों से कहा कि इस बीज को किचन गार्डेन में लगाएं और पोषण को बढ़ावा दें. उन्होंने कहा कि सितंबर माह में पोषण दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत किचन गार्डेन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया और कहा गया है कि इससे पोषण को बढ़ावा मिलेगा. माताओं और शिशुओं में बढ़ते कुपोषण को कम करने के लिए ही पोषण माह मनाया जा रहा है और यह बताया जा रहा है कि घरेलू किचन गार्डेन से ही कुपोषण को मात दिया जा सकता है.

इस समारोह में कई महिला और पुरुष किसानों ने भी अपने विचार रखे. इनमें बेहतर वक्तव्य देने वाली दो महिला किसानों को सम्मानित किया गया. इनमें एमजीएम थाना क्षेत्र की सिरका की महिला किसान संगीता मुर्मू और गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया निवासी महिला किसान चंपा महाली को सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप उन्हें कृषि में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण और आम का पौधा एवं बीज दिया गया. समारोह में शामिल सभी एक्सो महिला और पुरुष किसानों को भी आम की बेहतर प्रजाति आम्रपाली आम के पौधे दिए गए.

रिपोर्ट : मो परवेज, घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें