12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2021: आजादी के बाद पहली बार बजट में हो रहा है ये बदलाव, जानिए इस बार क्या होगा खास

Budget 2021: इस कोरोना काल में भले बजट के दस्तावेजों की छपाई न हो, मगर बजट बनाने और दस्तावेजों के संकलन की प्रक्रिया ठीक वैसे ही पूरी होगी, जैसे हर साल होती रही है.

Budget 2021 : इस कोरोना काल में भले बजट के दस्तावेजों की छपाई न हो, मगर बजट बनाने और दस्तावेजों के संकलन की प्रक्रिया ठीक वैसे ही पूरी होगी, जैसे हर साल होती रही है. लिहाजा, बजट दस्तावेजों के संकलन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए शनिवार को पारंपरिक हलवा समारोह हुआ. इस समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया.

इस कोरोना संक्रमण काल में, जब हर क्षेत्र पिछले करीब 10 महीने से मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है, हर किसी की नजर इस बार के बजट पर है. इसमें सरकार किस सेक्टर के लिए कितनी राहत लेकर आती है और सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कौन-कौन से बड़े प्रयोगात्मक कदम उठाती है, इस पर अनुमानों और उम्मीदों का बड़ा वजूद टिका है. बहरहाल, कोरोना महामारी के चलते इस बार हमेशा की तरह बजट दस्तावेजों की छपाई नहीं होगी.

Also Read: Union Budget 2021 : टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं करेंगी वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण!, Taxpayers को हैं ये उम्मीदें

इसके बजाय इस बार सांसदों को बजट दस्तावेज डिजिटल स्वरूप में दिये जायेंगे. इससे पहले हर साल हलवा समारोह के आयोजन से बजट दस्तावेजों का प्रकाशन शुरू होता था. यह पहली बार होगा, जब बजट दस्तावेजों का प्रकाशन नहीं होगा.

वित्त मंत्री ने पेश किया मोबाइल एप : अभूतपूर्व पहल के तहत केंद्रीय बजट 2021-22 पहली बार डिजिटल तरीके से लोगों को मिलेगा. बजट एक फरवरी को पेश होने वाला है. इस मौके पर वित्त मंत्री सीतारमण ने यूनियन बजट मोबाइल एप भी पेश किया, ताकि सांसद और आम लोग बिना किसी परेशानी के डिजिटल तरीके से बजट दस्तावेज पा सकें.

इस एप की खास बातें : इस मोबाइल एप में वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट), अनुदान मांग (डीजी), वित्त विधेयक आदि समेत संविधान द्वारा निर्धारित 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज उपलब्ध कराये जायेंगे. एप में डाउनलोडिंग, प्रिंटिंग, सर्च, जूम इन, जूम आउट समेत कई फीचर दिये गये हैं. इस एप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल ‘इंडिया बजट डॉट जीओवी डॉट इन’ से भी डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप को आर्थिक मामलों के विभाग के मार्गदर्शन में एनआइसी द्वारा विकसित किया गया है. एक फरवरी को संसद में वित्त मंत्री को बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट दस्तावेज इस मोबाइल एप पर उपलब्ध होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें