22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2023 Expectations : मिडिल और सैलरीड क्लास को इनकम टैक्स में मिल सकती है कुछ राहत, जानें एक्सपर्ट की राय

मौजूदा वैश्विक चुनौतियों और घरेलू स्थिति को देखते हुए बजट में सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर सुदीप्तो मंडल ने कहा कि निश्चित रूप से कई वैश्विक समस्याएं एक साथ सामने आई हैं और इससे देश में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर आर्थिक चुनौतियां बढ़ी हैं.

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2023 को संसद में बजट पेश करेंगी. इससे पहले मध्यम वर्ग और वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर है. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले पूर्ण बजट में सरकार मध्यम वर्ग और वेतनभोगी कर्मचारियों को आयकर मोर्चे पर कुछ राहत दे सकती है. इसके अलावा, उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का दायरा बढ़ाये जाने की भी संभावना है. जाने-माने अर्थशास्त्री और शोध संस्थान सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज के चेयरमैन सुदिप्तो मंडल ने यह संभावना जताई है.

सरकार के सामने वैश्विक चुनौतियां खड़ी

मौजूदा वैश्विक चुनौतियों और घरेलू स्थिति को देखते हुए बजट में सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर सुदीप्तो मंडल ने कहा कि निश्चित रूप से कई वैश्विक समस्याएं एक साथ सामने आई हैं और इससे देश में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर आर्थिक चुनौतियां बढ़ी हैं. इसमें आर्थिक वृद्धि दर का धीमा होना, मुद्रास्फीति और चालू खाते के घाटे में वृद्धि के साथ रोजगार का पर्याप्त संख्या में नहीं बढ़ना शामिल है. महंगाई खासकर मुख्य मुद्रास्फीति (ईंधन और खाद्य वस्तुओं को छोड़कर) अब भी ऊंची बनी हुई है. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तीन तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि दर की रफ्तार धीमी हुई है. हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर केवल 5.2 फीसदी रहेगी.

महंगाई कम करने के लिए प्रयास जारी रखेगा आरबीआई

सुदीप्तो मंडल ने कहा कि इसके अलावा, चालू खाते का घाटा (कैड) भी संतोषजनक स्तर से ऊपर है. इन सब चीजों को देखते हुए मेरा मानना है कि रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए अपना प्रयास जारी रखेगा, जबकि बजट में आर्थिक वृद्धि खासकर रोजगार बढ़ाने वाली वृद्धि तथा निर्यात को बढ़ावा देने वाले उपायों पर विशेष गौर किया जाना चहिए. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, चालू खाते का घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 36.4 अरब डॉलर यानी जीडीपी का 4.4 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो पहली तिमाही अप्रैल-जून में 18.2 अरब डॉलर यानी जीडीपी का 2.2 प्रतिशत था. कैड मुख्य रूप से वस्तुओं और सेवाओं के कुल निर्यात और आयात मूल्य का अंतर है. हालांकि, इसमें शुद्ध आय और (ब्याज और लाभांश आदि) तथा विदेशों से अंतरण (विदेशी सहायता आदि) भी शामिल होता है, लेकिन इनकी हिस्सेदारी काफी कम होती है.

स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी की संभावना

आयकर मोर्चे पर मध्यम वर्ग और वेतनभोगियों को बजट में कुछ राहत मिलने की उम्मीद के बारे में पूछे जाने पर मंडल ने कहा कि वास्तव में वेतनभोगियों का बड़ा हिस्सा आयकर नहीं देता. केवल उच्च मध्यम वर्ग और धनाढ़्य लोगों का छोटा तबका ही आयकर देता है. इसलिए व्यक्तिगत आयकर के प्रावधानों में किसी भी बदलाव का एक बड़े तबके पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसके अलावा, वैश्विक मानकों के अनुसार हमारी व्यक्तिगत आयकर दरें बहुत अधिक नहीं हैं. बदलाव के बजाय हमारे कर ढांचे में स्थिरता होना जरूरी है. इसलिए मुझे लगता है कि आयकर ढांचे में किसी खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. करदाताओं के दृष्टिकोण से, प्रत्यक्ष कर संहिता के जरिये आयकर प्रावधानों को सरल बनाना ज्यादा महत्वपूर्ण होगा. कर भुगतान की प्रक्रियाओं और अनुपालन जरूरतों को सरल बनाना बेहतर है. उन्होंने कहा कि हालांकि, बहुत हद तक संभव है कि वित्त मंत्री छूट सीमा (कर स्लैब औेर निवेश सीमा) या मानक कटौती को बढ़ाकर कुछ राहत देने की घोषणा करेंगी.

होम लोन के ब्याज भुगतान पर छूट

एक अन्य सवाल के जवाब में अर्थशास्त्री ने कहा कि रियल्टी क्षेत्र अभी लंबी अवधि के बाद पटरी पर आना शुरू हुआ है. साथ ही यह रोजगार बढ़ाने वाला क्षेत्र है. ऐसे में अगर होम लोन को लेकर ब्याज भुगतान पर छूट की सीमा बढ़ाई जाती है, तो यह स्वागतयोग्य कदम होगा. उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना पर उन्होंने कहा कि पीएलआई योजना से कुछ क्षेत्रों में उत्पादन को बढ़ावा मिला है, लेकिन इसका लाभ मुख्य रूप से संगठित क्षेत्र के बड़े उद्यमों को गया. मुझे उम्मीद है कि इस योजना को अधिक रोजगार सृजित करने वाले क्षेत्रों तक बढ़ाया जा सकता है. उन क्षेत्रों के लिए योजना लागू करना बेहतर होगा, जो अपने उत्पादन का बड़ा हिस्सा निर्यात करते हैं. इससे निर्यात वाले क्षेत्रों में उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.

Also Read: Union Budget 2023 : टॉप के इन 7 चीजों से एजुकेशन सेक्टर हो सकता है मजबूत, जानिए कैसे?
फसलों का विविधीकरण जरूरी

कृषि क्षेत्र के बारे में सुदीप्तो मंडल ने कहा कि कृषि क्षेत्र में फसलों को लेकर विविधीकरण जरूरी है. हमारी मुख्य चुनौती चावल, गेहूं और गन्ने जैसी अधिक पानी की खपत वाले वाले फसलों की जगह दूसरे फसलों को बढ़ावा देने की है. हाल में मोटे अनाज पर जो ध्यान दिया गया है, वह स्वागतयोग्य है. यदि बजट में बाजरा, दलहन और तिलहन जैसी फसलों के लिए खाद्य नीति व्यवस्था (खरीद और सार्वजनिक वितरण प्रणाली) में बदलाव की घोषणा की जाती है, तो यह अच्छा कदम होगा. व्यय बजट में इसके लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें