बजट 2023 : महिलाओं को मिली सम्मान बचत पत्र की सौगात, दो लाख तक का होगा निवेश, ये है इंटरेस्ट रेट
इस स्कीम के तहत एक बार में निवेश किया जा सकेगा और इस स्कीम के तहत जो निवेश होगा उसपर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.
Budget 2023 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में महिलाओं के लिए भी विशेष घोषणा की है. इस बजट में यह प्रावधान किया गया है कि किसी महिला या लड़की के नाम पर दो लाख रुपये तक का निवेश इस बचत पत्र के तहत किया जा सकेगा. इस स्कीम को महिला सम्मान बचत पत्र का नाम दिया गया है.
7.5 प्रतिशत की दर से मिलेगा ब्याज
इस स्कीम के तहत एक बार में निवेश किया जा सकेगा और इस स्कीम के तहत जो निवेश होगा उसपर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. सरकार ने इस स्कीम के तहत आंशिक निकासी की सुविधा भी प्रदान की है.
Also Read: बजट 2023: 2047 तक एनीमिया को देश से समाप्त किया जायेगा, निर्मला सीतारमण ने की घोषणा
81 लाख स्वयं सहायता समूह बनाये गये
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसी प्रतिबद्धता के तहत सरकार ने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 81 लाख स्वयं सहायता समूह बनाये हैं. साथ ही किसान सम्मान निधि के तहत भी तीन करोड़ महिला किसानों को पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे.