Loading election data...

Union Budget 2023: ग्रामीण विकास मंत्रालय, मनरेगा के आवंटन में एक-तिहाई की कटौती, पढ़ें पूरी खबर

यूनियन बजट 2023 के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के लिए आवंटन में एक तिहाई की कटौती की गयी है. बता दें आज पेश किये गए केंद्रीय बजट में ग्रामीण विकास मंत्रालय को 1,57,545 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 8:29 PM

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भारत का यूनियन बजट पेश किया. सदन में बजट को पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी सेक्टर्स के लिए फंड आवंटित किये. उन्होंने रेलवे से लेकर हेल्थ तक की बात की. अब बात करें ग्रामीण विकास मंत्रालय की तो आज पेश किये गए इस बजट में ग्रामीण विकास मंत्रालय को कुल 1,57,545 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं और यह रकम चालू वित्त वर्ष में मंत्रालय द्वारा किए गए अनुमानित खर्च से लगभग 13 प्रतिशत कम है. केवल यही नहीं इस बार पेश किये गए बजट में मनरेगा के लिए आवंटन में भी लगभग एक-तिहाई की कटौती कर दी है.

ग्रामीण विकास मंत्रालय को 1,57,545 करोड़ रुपये आवंटित

केंद्रीय बजट 2023-24 में ग्रामीण विकास मंत्रालय को 1,57,545 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जोकि चालू वित्त वर्ष में मंत्रालय द्वारा किए गए अनुमानित व्यय से लगभग 13 प्रतिशत कम है. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के लिए आवंटन में भी लगभग एक-तिहाई की कटौती की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए केंद्रीय बजट के अनुसार, शुरुआत में 2022-23 के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय को 1,35,944.29 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.

Also Read: Union Budget 2023: अब देश में हेल्थ कार्ड देखकर होगी शादी, सरकार ने इस बीमारी को लेकर बनाई खास योजना
मनरेगा को 60,000 करोड़ रुपये आवंटित

संशोधित अनुमानों के अनुसार, जो संभावित व्यय की मध्य-वर्ष की समीक्षा है, यह बढ़कर 1,81,121 करोड़ रुपये हो गया है. वर्ष 2021-22 में ग्रामीण विकास मंत्रालय का वास्तविक व्यय 1,60,433.4 करोड़ रुपये था. मनरेगा को 2023-24 के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान से लगभग 32 प्रतिशत कम है. वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार ने बजट में मनरेगा के लिए 73,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जबकि संशोधित अनुमान के मुताबिक खर्च 89,400 करोड़ रुपये था. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version