Loading election data...

बजट 2023: शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स 60 हजार से ऊपर, निफ्टी में भी उछाल

Union Budget 2023: शेयर बाजार में तेजी का रुख है. शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. तेजी के रुख के बीच सेंसेक्स 60 हजार के आस पास ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी 17 हजार के पार बना हुआ है. आम बजट से एक दिन पहले मंगलवार को निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 1:26 PM
an image

Budget 2023 : शेयर बाजार में बढ़त बरकरार है. बजट सत्र के दौरान शेयर बाजार लगातार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. दिन के 12.20 बजे शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते नजर आये. सेंसेक्स 60,075.2 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 30 इडेक्स वाला निफ्टी भी 17,800 के ऊपर लगातार बढ़त बनाए हुए है.

हरे निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी: इससे पहेल शेयर बाजार के दोनों इडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स शुरूआती कारोबार यानी 10.35 बजे 60,082.5 अंकों पर कारोबार करता नजर आया. वहीं निफ्टी 17,811.0 अंकों पर बढ़त बनाए रखा.

गौरतलब है कि इससे पहले संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है. इसमें वित्त वर्ष 2023-24 में वृद्धि दर के धीमा पड़कर 6-6.8 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी है.

बाजार के जानकार ने क्या कहा

शेयर बाजार को भी बजट से काफी उम्मीद है. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि अब सबकी नजरें केंद्रीय बजट पर टिकी हैं और हम बुधवार को बाजार में तेज उतार-चढ़ाव की उम्मीद कर रहे हैं. दो दिनों से सूचकांक का लगभग स्थिर रहना गिरावट के बाद की राहत को दर्शाता है.

Also Read: Budget 2023 Date Time: कब, कहां और कैसे देखें आम बजट का लाइव प्रसारण, यहां जानिए सब कुछ
मंगलवार को कैसा रहा बाजार का रुख

आम बजट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक बैठक के नतीजों से एक दिन पहले मंगलवार को निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से घरेलू शेयर बाजारों में मामूली तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 49 अंक की बढ़त पर रहा. उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49.49 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,549.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 59,787.63 अंक के उच्चस्तर तक गया और 59,104.59 अंक के निचले स्तर तक आया.

Exit mobile version