छठ पर बिहारियों को बड़ा तोहफा, नवंबर से शुरू होगी दरभंगा से फ्लाइट, जानिए बुकिंग तारीख और बाकी डिटेल्स…

दरभंगा: केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बिहार के दरभंगा जिला पहुंचे. जहां उन्होंने हवाई अड्डा परिसर में उड़ान संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया.और दरभंगा एयरपोर्ट से नवंबर में विमान सेवा शुरू हो जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने टिकट बुकिंग तारीख का भी जिक्र किया. बिहार का सबसे बड़ा व लोकप्रिय पर्व छठ पूजा जहां नजदीक है. वहीं केंद्र सरकार ने मिथिलांचल सहित पूरे बिहार को छठ पर्व के अवसर पर यह बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस साल छठ में बिहार के लोग हवाई जहाज में बैठकर सीधे दरभंगा आ सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2020 12:36 PM

दरभंगा: केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बिहार के दरभंगा जिला पहुंचे. जहां उन्होंने हवाई अड्डा परिसर में उड़ान संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया और दरभंगा एयरपोर्ट से नवंबर में विमान सेवा शुरू हो जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने टिकट बुकिंग तारीख का भी जिक्र किया. बिहार का सबसे बड़ा व लोकप्रिय पर्व छठ पूजा जहां नजदीक है. वहीं केंद्र सरकार ने मिथिलांचल सहित पूरे बिहार को छठ पर्व के अवसर पर यह बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस साल छठ में बिहार के लोग हवाई जहाज में बैठकर सीधे दरभंगा आ सकेंगे.

30 सितंबर से पहले शुरू हो जाएगी बुकिंग

उड्डयन मंत्री के आगमन के बाद दरभंगा सहित तमाम मिथिलांचलवासियों को दरभंगा से हवाई सेवा जल्द चालू होने की खुशी बढ़ चुकी है. एयरपोर्ट का निरिक्षण करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से नवंबर के प्रथम सप्ताह से उड़ान चालू हो जाएंगे. दरभंगा -दिल्ली, दरभंगा -बेंगलुरु और दरभंगा- मुंबई के बीच की उड़ानें पहले चालू की जाएगी. जिसकी बुकिंग 30 सितंबर से पहले शुरू हो जाएगी.

छठ पर्व के अवसर पर मिथिलावासियों को मिला तोहफा

उन्होंने कहा कि बिहार के प्रसिद्ध पर्व छठ में लोग इस साल अब बाहर से अपने घर हवाई जहाज से आ सकेंगे. ऐसे में दरभंगा के लोग छठ पर्व के अवसर पर मिथिलावासियों को मिले एक तोहफे के रूप में देख रहे हैं.

इनकी भी रही मौजूदगी 

इस दौरान उनके साथ नगर विधायक संजय सरावगी, जाले विधायक जीवेश कुमार मिश्रा, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी सांसद अशोक कुमार यादव, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, महासचिव अर्जुन सहनी, विधान पार्षद वी की चानना व डीजीएम मौजूद रहे.

देवघर और पटना  एयरपोर्ट का करेंगे निरिक्षण 

बता दें कि दरभंगा में एयरपोर्ट निर्माण कार्यों के निरीक्षण के बाद वे देवघर के लिए रवाना होंगे, जहां एयरपोर्ट का भी निरीक्षण करेंगे. दोपहर दो बजे वे देवघर से पटना एयरपोर्ट लौटेंगे. शाम 3.45 बजे से 4.15 तक उड्डयन मंत्री का पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मुआयना करने का कार्यक्रम है. वहीं शाम साढ़े चार बजे वे मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग के नए सुरक्षा जांच एरिया की विधिवत शुरुआत करेंगे. शाम 4.30 बजे वे विमान से दिल्ली के लिए लौट जाएंगे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version