13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल में FSSAI की राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद‍्घाटन

रक्सौल में देश के चौथे राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का उद्घाटन देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख भाई मांडविया ने किया. कार्यक्रम में डॉ मांडविया के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी मौजूद रहे

पूर्वी चंपारण के रक्सौल में देश के चौथे राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का रविवार को उद्घाटन किया गया. इस प्रयोगशाला का उद्घाटन देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख भाई मांडविया ने किया. इससे पहले उन्होंने रक्सौल में ही बने अनु मंडल अस्पताल का भी उद्घाटन किया. इन दोनों कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मांडविया के साथ-साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी मौजूद रहे.

नेपाल के मंत्री भी रहें मौजूद 

वहीं FSSAI की राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला के उद्घाटन के दौरान नेपाल सरकार के कृषि तथा पशुपालन मंत्री महेंद्र राय यादव भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख भाई मांडविया के रक्सौल पहुंचने पर जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में रक्सौल एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ डॉ मांडविया का स्वागत किया गया.


ट्रेड को मिलेगा बढ़ावा

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय मंत्री डॉ मांडविया ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा की रक्सौल के लिए जिस प्रयोगशाला का लोकापर्ण हुआ है वह आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के लोगों के जीवन में बदलाव के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. इस प्रयोगशाला के बन जाने से भारत और नेपाल के बीच होने वाले ट्रेड को भी बहुत बढ़ावा मिलेगा.

Also Read: World Environment Day 2022: मंत्री नीरज बबलू ने कहा मनुष्य के लिए पर्यावरण को बचाना सबसे आवश्यक
स्वास्थ्य विभाग के विकास पर 625 करोड़ रुपये खर्च

वहीं कार्यक्रम में मौजूद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि रक्सौल में अभी 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन हुआ है. मैं यह घोषणा करता हूं कि रक्सौल के अनुमंडल अस्पताल में जल्द ही 50 बेड और बढ़ाये जायेंगे. पूर्वी चंपारण जिले में अभी स्वास्थ्य विभाग के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर 625 करोड़ रुपये से अधिक की राशी खर्च की जा रही है. अनु मंडल अस्पताल के उद्घाटन के बाद मुख्य कार्यक्रम लक्ष्मीपुर के खाद्य प्रयोगशाला में आयोजित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें