छत्तीसगढ़ की चुनावी रैली में गृह मंत्री अमित शाह बोले- इस बार यहां तीन बार मनाई जाएगी दिवाली
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मनीराम कश्यप पिछले 30 वर्षों में कभी चुनाव नहीं हारे, वह एक शानदार कबड्डी खिलाड़ी हैं, वह 'कबड्डी' में भूपेश बघेल को भी हरा देंगे.
Election rally in Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में तीन बार दिवाली मनाई जाएगी. एक बार दिवाली के दिन, दूसरी बार 3 दिसंबर को जब बीजेपी सरकार बनेगी और फिर जनवरी (2024) में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर. बता दें कि चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
मनीराम कश्यप, भूपेश बघेल को भी हरा देंगे
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मनीराम कश्यप पिछले 30 वर्षों में कभी चुनाव नहीं हारे… वह एक शानदार कबड्डी खिलाड़ी हैं, वह ‘कबड्डी’ में भूपेश बघेल को भी हरा देंगे” चुनाव का…पीएम मोदी ने आदिवासियों को सम्मान की जिंदगी दी है…पीएम मोदी ने आदिवासियों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास दिया है. मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने कितना पैसा दिया जब कांग्रेस सत्ता में थी तब जनजातीय मंत्रालय? जनजातीय कल्याण के लिए एसटी घटक 29,000 करोड़ रुपये था. पीएम मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 1,32,000 करोड़ रुपये कर दिया. लाइट, मोबाइल टावर, सड़कें और स्कूल आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचे.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah addresses election rally in Chhattisgarh's Jagdalpur
"This time Chhattisgarh will celebrate Diwali thrice – once on the day of Diwali, second on 3rd December when BJP forms govt, and then in January (2024) on construction of Ram temple in… pic.twitter.com/xIScW68Ny9
— ANI (@ANI) October 19, 2023
1300 करोड़ रुपये का किया घोटाला
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, “पिछले 9 वर्षों में, मोदी सरकार ने सड़कों का विकास किया, गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए, शौचालय बनाए, एकलव्य विद्यालय बनाए और प्रति माह प्रत्येक परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो चावल भी मुफ्त दिया. आपने क्या किया?” भुपेश बाबू? आपने शराब की दुकानें खोलीं, 540 करोड़ रुपये का कोयला परिवहन घोटाला, गोठान योजना में 1300 करोड़ रुपये का घोटाला और महादेव ऐप घोटाला सहित कई घोटाले किए.