20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: वामपंथी उग्रवाद से देश होगा मुक्त, बीएसएफ स्थापना दिवस पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूएनओ में भी बीएसएफ की उपस्थिति और कार्य गौरवमय है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के परेड में शामिल जवानों का अनुशासन और करतब सराहनीय है. बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के सामान और सोना को जब्त किया गया है.

हजारीबाग, सलाउद्दीन: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारत की पहली रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल के 59वें स्थापना दिवस पर हजारीबाग के मेरू कैंप में आयोजित समारोह में कहा कि वामपंथी उग्रवाद से देश पूरी तरह से मुक्त होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस साल के कार्यकाल में जम्मू कश्मीर, नॉर्थ इस्ट और वामपंथी उग्रवाद को समाप्त करने की दिशा में बड़ी कार्रवाई हुई है. इसमें बीएसएफ के जवानों की भूमिका अहम रही है. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के समय में एक सीमा और एक सुरक्षा बल की नीति का निर्णय लिया गया था. पिछले दस वर्षों में देश की सीमा सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रयास सफलता पूर्वक किए गए हैं. सीमा की सुरक्षा तार की फेंसिंग से नहीं हो सकती है. सुरक्षा तो बीएसएफ जवानों की बहादुरी से ही संभव है. बीएसएफ के जवान दीया जलाकर देश की सीमा पर दीपावली मनाते हैं. 58 वर्षों में बीएसएफ के 1968 प्रहरियों के बलिदान और ढेर सारे कीर्तिमान को देश याद रखेगा.

सीमा पर तस्करी रोकने में लगा देते हैं जान की बाजी

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीएसएफ की उपलब्धियों में नारकोटिक्स को जब्त करना देश की सामाजिक, आर्थिक विकास को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि नार्कोटिक्स के बारोबार से उग्रवाद को फंडिंग होती है, वहीं देश के नौजवान पीढ़ी भी बर्बाद होती है. सीमा पर तस्करी को रोकने में ये जान की बाजी लगा देते हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ 6386.36 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान हर परिस्थिति में देश की रक्षा में लगे रहते हैं. पश्चिमी सीमा के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तान से ड्रोन घुसपैठ को रोकने का काम किया है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के रूप में ऐसे कई अवसर आये जब सीमा पर अशांति की सूचना आती है, लेकिन जब बीएसएफ के हेड क्वार्टर से जानकारी मिलती है कि बीएसएफ सुरक्षा प्रहरी दृढ़ता के साथ लगे हुए हैं तो मैं चैन की नींद रात में सो जाता हूं.

Also Read: हजारीबाग में बोले अमित शाह- दो साल में पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगी पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटी सीमाएं

यूएनओ में भी बीएसएफ की उपस्थिति और कार्य गौरवमय

गृहमंत्री ने कहा कि यूएनओ में भी बीएसएफ की उपस्थिति और कार्य गौरवमय है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के परेड में शामिल जवानों का अनुशासन और करतब सराहनीय है. बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के सामान और सोना को जब्त किया गया है. ओडिशा में बीएसएफ के 16 बटालियन की तैनाती के बाद उग्रवाद पर काफी अंकुश लगा है. उन्होंने कहा कि एक दिसंबर 1965 को 25 बटालियन से बीएसएफ की शुरूआत हुई. अभी 193 बटालियन सेवा दे रहे हैं. 58 वषों में देश की अखंडता और करतब निर्वाह्न की कसौटी में हमेशा खरा उतरे हैं. बीएसएफ के अधिकारियों, जवानों को कई सम्मान मिले हैं.खेल के क्षेत्र में भी बीएसएफ के जवानों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी है.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में बीजेपी पर साधा निशाना, बताया झूठ का पुलिंदा, गिनायीं सरकार की उपलब्धियां

13 फ्रंटियर स्थापना दिवस परेड में शामिल

सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र मेरू हजारीबाग में शुक्रवार को स्थापना दिस परेड का आयोजन हुआ. बीएसएफ के 13 फ्रंटियर के जवानों ने परेड में भाग लिया. स्थापना दिवस परेड की सलामी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लिया. परेड के दौरान विभिन्न टुकड़ियों ने सीमा प्रहरियों की वीरता की गाथा और राष्ट्र की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया. परेड में सीमा भवानी के महिला प्रहरी टुकड़ी, घुड़सवार, उंट और डॉग स्काइड, संचार टुकड़ी सहित 12 पैदल टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में शामिल हुए. टीएसयू, सेनवॉस्टाे, आइसीटी, एयर विंग और बीआइएएटी की झांकियों को प्रदर्शित किया गया.

Also Read: झारखंड: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की जनजातीय समुदायों से अपील, शराब छोड़कर अपनाएं शिक्षा, बनें आत्मनिर्भर

शहीद जवानों के परिजन सम्मानित

शहीद किशन दुबे, शहीद विपुल बोरा, शहीद टुमेश्वर कुमार यादव, शहीद इसरार खान, शहीद रामकृष्णा के परिजनों को गृहमंत्री अमित शाह के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा बीएसएफ के सेवानिवृत अधिकारी और कार्यरत अधिकारी को विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल, ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ के विभिन्न स्टॉल में जाकर कार्य एवं प्रशिक्षण और नये तकनीक के प्रदर्शनी को भी देखा.

समारोह में हुए शामिल

स्थापना दिवस परेड समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद जयंत सिन्हा, सुनील सिंह, विधायक जेपी पटेल, अमित यादव, मीरा यादव, अंबा प्रसाद, डीआइजी नरेंद्र कुमार, डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, एसडीओ विद्या भूषण कुमार, बीएसएफ के एडीजी योग बहादुर खोरानिया, अनुराग गर्ग, आरपी मीना, सोनाली मिश्रा, रवि गांधी, रित्विक रूद्रा, अमित अग्रवाल, आईजी बीएसएफ मेरू कमलजीत सिंह बन्याल शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें