WB News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा आज, छह जोन में बंटी पुलिस की सुरक्षा, ट्रैफिक जाम की आशंका
एक हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. मंच के चारों तरफ प्रत्येक जोन के दायित्व में रहेंगे डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी. हावड़ा, सियालदह स्टेशन, हिंद सिनेमा, खिदिरपुर व श्यामबाजार से रैली निकालते हुए आयेंगे भाजपा कार्यकर्ता.
पश्चिम बंगाल के धर्मतला में विक्टोरिया हाउस के पास आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित सभा की सुरक्षा को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से पुख्ता तैयारी की गयी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) इस सभा को संबोधित करेंगे. सभा मंच पर डेढ़ घंटे तक उनके रहने की संभावना है. लालबाजार में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) संतोष पांडेय ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से धर्मतला में विक्टोरिया हाउस के आसपास बने सभा मंच को छह जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में एक डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी सुरक्षा के दायित्व में तैनात रहेंगे. मध्य कोलकाता में आयोजित होनेवाली सभा में 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. सभा स्थल के आसपास असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी के अलावा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के साथ संयुक्त आयुक्त रैंक के अधिकारी भी तैनात रहेंगे. विक्टोरिया हाउस में सभा मंच के आसपास की इमारतों पर सफेद पोशाक में लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम तैनात रहेगी.
इन रास्तों से रैली के जरिये सभा स्थल तक पहुंचेंगे समर्थक
लालबाजार सूत्रों का कहना है कि हावड़ा स्टेशन, सियालदह स्टेशन, बैंक ऑफ इंडिया क्रॉसिंग के पास से, खिदिरपुर व उत्तर कोलकाता के श्यामबाजार से रैली में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक धर्मतला तक रैली निकाल कर पहुंचेंगे. सभी स्थानीय थानों से पुलिसकर्मी रैली की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. सुबह 10.30 बजे से लेकर जगह-जगह से रैली निकलेगी. विभिन्न जगहों से निकाली गयीं रैलियां 11.30 बजे तक धर्मतला पहुंच जायेंगी.
Also Read: Bengal News : तृणमूल में ‘श्रीकृष्ण-अर्जुन’ के समान हैं ममता और अभिषेक : मदन मित्रा
इन सड़कों पर ट्रैफिक सेवा बाधित रहने की आशंका
लालबाजार सूत्र बताते हैं कि हावड़ा स्टेशन, सियालदह स्टेशन, बैंक ऑफ इंडिया क्रॉसिंग के पास से, खिदिरपुर व उत्तर कोलकाता के श्यामबाजार से रैली निकालकर भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों द्वारा धर्मतला के लिए रवाना होने के कारण इन सड़कों पर बुधवार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे के बीच यातायात सेवा बाधित होने की आशंका है. बुधवार को एजेसी बोस रोड, एपीसी रोड, बीबी गांगुली स्ट्रीट व रेड रोड पर यातायात व्यवस्था सामान्य रह सकती है.