Loading election data...

UP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी पहुंची मथुरा, दानघाटी मंदिर में 1 घंटे तक की पूजा अर्चना

UP News: केंद्रीय गृहमंत्री की पत्नी सोनल शाह नवरात्र के प्रथम दिन मथुरा के गोवर्धन में पहुंची. जहां पर उन्होंने दानघाटी मंदिर में पहुंचकर करीब 1 घंटे तक पूजा-अर्चना की और इस दौरान भगवान को दुग्ध अभिषेक भी किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2023 6:50 PM
an image

आगरा . उत्तर प्रदेश के मथुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने गोवर्धन में स्थित दानघाटी मंदिर में पूजा अर्चना की. गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी बुधवार को धर्म नगरी मथुरा पहुंची. नवरात्र के प्रथम दिन उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने गिर्राज भगवान को दुग्ध अभिषेक भी किया. गृहमंत्री की पत्नी करीब 1 घंटे तक मंदिर में रुके रहीं. गोवर्धन के दानघाटी मंदिर पर पहुंची केंद्रीय गृह मंत्री की पत्नी का मंदिर के सेवायत पवन कौशिक ने स्वागत सत्कार किया. जिसके बाद उन्होंने धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच काफी देर तक पूजा अर्चना की. जिसके बाद मंदिर के सेवायत ने उन्हें प्रसादी रूप में दुपट्टा, चंदन और माला भेट की.

गृह मंत्री की पत्नी सोनल साह भक्ति भाव में डूबी हुई नजर आई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी का काफिला दानघाटी मंदिर के बाद गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर स्थित जतीपुरा में मुकुट मुखारविंद मंदिर पर पहुंचा. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की इस दौरान गृह मंत्री की पत्नी सोनल साह भक्ति भाव में डूबी हुई नजर आई. मुकुट मुखारविंद के दर्शन करने के बाद सोनल शाह यहां से रवाना हो गईं. .

Also Read: आगरा की सड़कों पर दिखे साक्षात यमराज, चौराहों पर लोग देखकर चौके, पढ़ाया ट्रैफिक रूल्स का पाठ
दानघाटी मंदिर का रहस्य

मथुरा अलवर रोड पर गोवर्धन क्षेत्र में स्थित दानघाटी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि जब गोपियां राजा कंस को दूध दही का कर देने जाती थी, तो भगवान कृष्ण उसी जगह अपने सखाओं के साथ छुप जाते थे और फिर गोपियों को घेर कर उनसे दूध दही का दान मांगते थे. तभी से इस जगह का नाम दान घाटी मंदिर पड़ गया. जाने वाले सभी भक्तों भगवान को दुग्ध अभिषेक करते हैं

Exit mobile version