14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल की खाली जमीन पर निर्माण करवा रहे यूनियन नेता का विरोध, लोगों ने लगाया भूमि कब्जा करने का आरोप

रजरप्पा : झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिला के रजरप्पा में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की खाली जमीन पर कोयला यूनियन के एक नेता पर कब्जा करने का आरोप लगा है. रजरप्पा प्रोजेक्ट के बीटीएस कॉलोनी में जमीन पर हो रहे कब्जे का वहां के लोगों ने विरोध किया है.

रजरप्पा : झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिला के रजरप्पा में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की खाली जमीन पर कोयला यूनियन के एक नेता पर कब्जा करने का आरोप लगा है. रजरप्पा प्रोजेक्ट के बीटीएस कॉलोनी में जमीन पर हो रहे कब्जे का वहां के लोगों ने विरोध किया है.

यहां के लोगों का आरोप है कि यूनियन के एक नेता ने भूमि पर कब्जा करके वहां मकान बना लिया है. रविवार को यहां यूनियन नेता द्वारा चहारदीवारी निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर कॉलोनी वासी कार्यस्थल पर पहुंचे और इसका जमकर विरोध किया.

लोगों ने यूनियन के नेता की ओर से कराये जा रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया. लोगों का कहना है कि यूनियन नेता अख्तर आजाद द्वारा अपने क्वार्टर के समीप बड़े भूखंड पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है. साथ ही यहां चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है.

Also Read: झारखंड में जंगली हाथियों का उत्पात, 5 मकान तोड़े, एक व्यक्ति घायल

उनका कहना है कि चहारदीवारी की वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने इसकी सूचना रजरप्पा प्रबंधन को देकर इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. लोगों का कहना कि अगर इस पर रोक नहीं लगा, तो इसी तरह कई लोग खाली पड़ी भूमि पर अवैध निर्माण कर लेंगे.

क्या कहते हैं यूनियन के नेता

इस संदर्भ में यूनियन नेता अख्तर आजाद ने कहा कि वर्ष 2016 में प्रबंधन से मौखिक आदेश लेकर एक कमरा का निर्माण किया गया था. सुरक्षा को लेकर चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था. लोगों ने इसका विरोध किया और निर्माण कार्य को रुकवा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें