पुरुलिया में भाजपा के प्रचार रथ पर TMC का हमला, बाल-बाल बचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पुलिस वाले से हुई तीखी बहस
अर्जुन मुंडा बंगाल चुनाव 2021 में आदिवासी बहुल इलाकों में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार को वह पुरुलिया जिला में पहुंचे थे. मानबाजार विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर गांव में बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू रथ पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों ने हमला कर दिया.
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए बंगाल के पुरुलिया जिला में आये झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा बाल-बाल बच गये. अर्जुन मुंडा इस वक्त पीएम मोदी की कैबिनेट में आदिवासी मामलों के मंत्री हैं.
अर्जुन मुंडा बंगाल चुनाव 2021 में आदिवासी बहुल इलाकों में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार को वह पुरुलिया जिला में पहुंचे थे. मानबाजार विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर गांव में बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू रथ पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों ने हमला कर दिया.
इस रथ पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा मानबाजार की भाजपा प्रत्याशी गौरी सिंह सरदार एवं झारखंड के बहरागोड़ा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी सवार थे. इस हमले में रथ को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि अर्जुन मुंडा को भी चोट लगी है.
बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू रथ पर हमले के बाद केंद्रीय मंत्री की एक पुलिस अधिकारी के साथ बहस भी हुई. इस अधिकारी ने साफ कहा कि जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए केंद्रीय मंत्री खुद जवाबदेह हैं. अर्जुन मुंडा ने जब कहा कि प्रशासन राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई कर रहा है.
इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि आप आरोप लगा सकते हैं. यह प्रशासन का मामला है. इस पर श्री मुंडा ने उन्हें याद दिलाया कि वह प्रशासन का हिस्सा हैं और सुरक्षा देना उनकी जिम्मेदारी है. पुलिस अधिकारी ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि वह उन्हें उनकी जिम्मेदारी न बतायें. और यह कहकर पुलिस अधिकारी वहां से चला गया.
Also Read: Mamata VS Modi: ममता बनर्जी को सता रही PM मोदी की बातें… दीदी के भैया कैसे बन गए हैं ‘मिथ्या बाबू?’
Posted By : Mithilesh Jha