14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के सरिया व बिरनी को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दी जलापूर्ति योजनाओं की सौगात, कही ये बात

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को सरिया व बिरनी प्रखंड में जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार हर घर नल जल योजना के तहत सभी घरों तक शुद्ध पेयजल देने के लिए कृतसंकल्पित है.

गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड क्षेत्र की अमनारी पंचायत अंतर्गत करनोडीह में 54 करोड़ की लागत से बनने वाली दो जलापूर्ति योजना क्रमशः अमनारी व कैलाटांड जलापूर्ति योजना का शिलान्यास शनिवार को हुआ. शिलान्यास केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप अध्यक्षा मुनिया देवी व जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने किया. आतिथियों को स्वागत किया गया.

सभी घरों तक शुद्ध पेयजल देने को कृतसंकल्प है मोदी सरकार

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हर घर नल जल योजना के तहत सभी घरों तक शुद्ध पेयजल देने के लिए कृतसंकल्पित है. वर्ष 2024 तक प्रत्येक व्यक्ति को छत मिलेगा और सभी लोग नल से जल प्राप्त करेंगे. उन्होंने सभी से इसका लाभ उठाने की अपील की. कहा हम नए भारत के निर्माण व विकास कदम से कदम मिलाकर चलें. इस योजना से अमनारी, परसिया व घुठियापेसरा पंचायत के एक दर्जन गांव के 20 हजार 889 लोग लाभान्वित होंगे.

एक दर्जन गांव के 20 हजार लोग होंगे लाभान्वित

वहीं, कैलाटांड़ जलापूर्ति योजना से कैलाटांड़, मोकामो, बंदखारो तथा कुसमाडीह के एक दर्जन गांव की लगभग 20 हजार की आबादी लाभान्वित होगी. विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 24 करोड़ से अमनारी व 30 करोड़ की लागत से कैलाटांड़ जलापूर्ति योजना पूरी होगी. इस योजना से क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होंगे क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. उन्होंने काम में गुणवत्ता बनाये रखने के लिए जनता से अपनी देखरेख में ईमानदारी पूर्वक कार्य कराने की अपील की.

अब धरातल पर दिख रहा है विकास : पूर्व विधायक नागेंद्र महतो

पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा का झारखंड अलग राज्य हमने लड़ के लिया है. अब विकास का कार्य धरातल पर दिख रहा है. लोग स्वयं तत्पर रहकर कार्य करायें. जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने भी इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए तय समय में कार्य पूर्ण कराने की बात संवेदक से कही. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड समन्वयक अमित कुमार वर्मा ने किया.

पंचायत प्रतिनिधियों मंच पर जगह नहीं मिलने पर माले कार्यकर्ता क्षुब्ध

पंचायत प्रतिनिधियों को मंच पर जगह नहीं दिये जाने पर भाकपा माले कार्यकर्ता काफी उग्र दिखे. उन्होंने संचालक को खरी-खोटी सुनाई. मौके पर जिप सदस्य रीता देवी, रंजीत मंडल, उपप्रमुख रामदेव यादव, हरिहर मंडल, भोला मंडल, लालमणि यादव, केदार मंडल, सोनू पांडेय, बबलू मंडल, शंकर यादव, लक्ष्मण मंडल, अमित आनंद, अजय यादव, पवन पांडेय, अशोक तुरी, नारायण पांडेय, जिम्मी चौरसिया, देवनाथ राणा, मनोज महतो, एसडीओ पंकज प्रसून्न, पूनम महतो, आशीष बोर्डर, पिंटू मोदी, वेदो साव, केदार सिंह, रामा सिंह, प्रयाग यादव, चिंतामणि मंडल, सोनू सिंह, डूगलाल महतो समेत अन्य मौजूद थे.

बिरनी में तीन ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना का किया शिलान्यास

बिरनी प्रखंड के चोंगाखार में तीन अलग- अलग जगहों पर लगभग 68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह, पूर्व विद्यायक नागेंद्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रमुख रामु बैठा, पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, पेयजल व स्वच्छता विभाग के एसडीओ विक्रम प्रसाद मंडल, जेइ जेनेंद्र भगत वे किया.

Also Read: झारखंड में शिक्षकों के 90 हजार पद रिक्त, 74 हजार तो सिर्फ प्राथमिक स्कूलों में: अन्नपूर्णा देवी
हर घर नल जल योजना भारत सरकार की प्रमुख योजना : अन्नपूर्णा

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हर घर नल जल योजना भारत सरकार की प्रमुख योजना है. कार्यक्रम में उप प्रमुख शेखर सुमन दास, संवेदक रत्न गुप्ता, मुस्तकिम अंसारी, लक्ष्मण दास, राजदेव साव, नारायण पांडेय, देवनाथ राणा, पसंस भीखन राय, रंजीत राय, आजाद तुरी, छोटू यादव, मुखिया ममता कुमारी, असरेश तुरी, सुखदेव वर्मा, राजेंद्र यादव, बलराम राय, सूर्यदेव तुरी व अन्य मौजूद थे.

Also Read: नौ करोड़ 15 लाख की योजनाओं को बाबुलाल मरांडी व अन्नपूर्णा देवी ने किया शिलान्यास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें