UP Election 2022: अखिलेश यादव पर अनुराग ठाकुर का तंज- ‘BJP सरकार में दंगल, सपा राज में सिर्फ दंगे हुए’

केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने सपा की समाजवादी विकास रथ यात्रा को विनाश यात्रा करार दिया. मोदी कैबिनेट में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा सरकार को दंगे और बीजेपी सरकार को दंगल की सरकार बताया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2021 6:40 PM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के आगरा में इंटरनेट एक्सचेंज के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला. वहीं, केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने सपा की समाजवादी विकास रथ यात्रा को विनाश यात्रा करार दिया. मोदी कैबिनेट में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा सरकार को दंगे और बीजेपी सरकार को दंगल की सरकार बताया.

एकलव्य स्टेडियम में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का समापन होना था. इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचे. उन्होंने सपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उनका कहना था कि काला धन किसके पास है? यह सभी को पता है. रेड हो रही है तो ऐसे लोगों को दिक्कतें स्वाभाविक हैं. ऐसे लोग जवाब देने की बजाय छुट्टी पर हैं. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में दंगा होता था. बीजेपी सरकार में दंगल होता है.

इंटरनेट एक्सचेंज के शुभारंभ में केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने सपा सरकार की रथ यात्रा पर जवाब देते हुए कहा कि चुनाव से पहले यह रथ यात्रा है, सरकार आने पर यह विनाश यात्रा बन जाती है. सरकार बनने के बाद प्लॉट सुरक्षित नहीं, दुकान सुरक्षित नहीं, बेटी सुरक्षित नहीं, बच्चा स्कूल से घर नहीं आता, मां दरवाजे पर खड़ी इंतजार करती है. कहीं अपहरण तो नहीं हो गया. व्यापारी अपने निश्चित समय से घर पर ना पहुंचे तो पत्नी को डर रहता है, कहीं थैला तो नहीं छीन गया, गोली तो नहीं मार दी. कहीं लूट तो नहीं हो गई. किसान रात को पानी नहीं लगाता क्योंकि उसे पता है कि अगर यहां से उसका अपहरण हो गया तो वो गंगा की कटरी में ही मिलेगा.

एसपी सिंह बघेल ने कहा कि डॉक्टरों ने लोगों को मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए सलाह देना बंद कर दिया था. क्योंकि आगरा के ही एक प्रतिष्ठित डॉक्टर को बदमाश भूरा से डर था कि जिसकी वजह से उन्होंने मॉर्निंग वॉक तक बंद कर दी थी. लेकिन, अब उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का यह स्वर्णिम युग चल रहा है.

(रिपोर्ट:- राघवेंद्र सिंह, आगरा)

Also Read: Agra News: फतेहपुर सीकरी में सांसद खेल स्पर्धा संपन्न, अनुराग ठाकुर बोले- खिलाड़ियों को मिल रहा उचित मंच

Exit mobile version