Agra News: फतेहपुर सीकरी में सांसद खेल स्पर्धा संपन्न, अनुराग ठाकुर बोले- खिलाड़ियों को मिल रहा उचित मंच
केंद्र सरकार की तरफ से कुछ यूट्यूब और वेब चैनलों को बंद करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना था कि यह चैनल देश के प्रति नकारात्मक चीजें दिखा रहे थे और देश के बाहर से संचालित हो रहे थे.
Agra News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने आगरा आए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू हुए. आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर अनुराग ठाकुर ने चतुराई से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने मंच से मांग रखी है. जब सांसद राजकुमार चाहर, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मिलकर प्रयास करेंगे तो आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का सपना भी पूरा हो जाएगा.
केंद्र सरकार की तरफ से कुछ यूट्यूब और वेब चैनलों को बंद करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना था कि यह चैनल देश के प्रति नकारात्मक चीजें दिखा रहे थे और देश के बाहर से संचालित हो रहे थे. इसीलिए इन यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया गया है. अगर देश के खिलाफ और पाकिस्तान जैसे देशों का कोई चैनल साथ देता है तो उस चैनल को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ही सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया है. पहली बार खेल स्पर्धा राजनीतिक मंच से हो रही है. इसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि हर खिलाड़ी को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिले. पूरे देश में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ. आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा में सांसद राजकुमार चाहर के नेतृत्व में यह खेल स्पर्धा संपन्न हुई है. इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हो रहा है. काफी संख्या में खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए यहां पहुंचे हैं. इससे साफ है इस विशेष अभियान से छुपी प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिला है.
(रिपोर्ट:- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)
Also Read: Agra News: आगरा को IT पार्क का गिफ्ट जल्द, ताजनगरी समेत 7 शहरों में फास्ट इंटरनेट सर्विस की शुरुआत