केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां में PM गरीब अन्न योजना के लाभुकों के बीच बांटे राशन
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां के 4 प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किये. इस दौरान पीएम गरीब अन्न योजना के तहत लाभुकों के बीच राशन भी बांटे. इस दौरान JSLPS द्वारा संचालित पलाश मार्ट का उद्घाटन भी किया.
Jharkhand News (शाचिन्द्र कुमार दाश, सरायकेला) : केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा शुक्रवार को खरसावां विस क्षेत्र के 4 प्रखंडों का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान खरसावां के बेहरासाही स्थित मंजू बोदरा के PDS दुकानों में PM गरीब अन्न योजना के तहत लाभुकों में राशन का वितरण किया. साथ ही लाभुकों के साथ संवाद भी किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि PM मोदी ने आज नया संदेश दिया ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास’. देश ‘सबका प्रयास’ के साथ सपनों को साकार करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. मौके पर उन्होंने कहा कि PM खाद्यान्न योजना के लिए केंद्र सरकार ने 2 लाख 18 हजार करोड़ रुपये की राशि दी है.
वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान PM मोदी ने 80 करोड़ गरीबों की चिंता की और आगामी नवंबर माह तक मुफ्त में अनाज देने का निर्णय लिया. अब जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि लाभुकों तक सही ढ़ंग से राशन वितरण हो सके. लाभुकों तक समय पर खाद्यान्न पहुंचे. केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कोलाबीरा, दुगनी, सरमाली में भी PDS दुकान पहुंच कर राशन का वितरण किया. इस दौरान DSO गीतांजलि कुमारी, BDO गौतम कुमार, MO शंकर साव के अलावा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
Also Read: केंद्रीय मंत्री Arjun Munda पहुंचे TMH, ब्रेन हेमरेज से पीड़ित तीरंदाजी कोच Dharmendra Tiwari से की मुलाकात
सरायकेला के रेंगुडीह में पलाश मार्ट का किया उदघाटन
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला के रेंगुडीह में JSLPS द्वारा संचालित पलाश ब्रांड के मार्ट का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस मार्ट के जरिये स्थानीय सखी मंडल के उत्पादों को बाजार उपलब्ध होगा. साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार भी उपलब्ध होगी. साथ ही कहा कि उनके मंत्रालय के उपक्रम ट्राईफेड के जरिये खरसावां की हल्दी को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने गांव की महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ कर कार्य करने की अपील भी की.
Posted By : Samir Ranjan.