केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला में बीजेपी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, दिया ये मंत्र
Jharkhand News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत को सार्वभौमिक शक्ति वाला राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसके लिये जनसंघ के काल में ही आवाज बुलंद की जा रही थी.
Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को शुरू हुआ. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनसंघ के स्थापना काल से अब तक के सफर पर प्रकाश डाला. अर्जुन मुंडा ने भारत का बढ़ता हुआ सुरक्षा सामर्थ्य विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सुरक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत को सार्वभौमिक शक्ति वाला राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसके लिये जनसंघ के काल में ही आवाज बुलंद की जा रही थी. अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने रक्षा के क्षेत्र में देश को काफी मजबूत किया. वर्तमान की केंद्र सरकार अपनी रक्षा सामर्थ्य को बढ़ा रही है. हर क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाना है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत महज एक राजनीतिक स्लोगन नहीं बल्कि स्पंदन है. भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में देश के 130 करोड़ लोगों के हृदय की आवाज है. रक्षा, विज्ञान और टेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य हो रहा है.
Also Read: Jharkhand News: बोकारो के गैराज में खड़ी गाड़ी का गिरिडीह के घघरी टोल प्लाजा में कैसे कटा टोल टैक्स
श्री मुंडा ने कहा कि प्रशिक्षण के जरिये संगठन के उद्देश्य तथा अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से समझना है. संगठन विस्तार पर जोर देते हुए श्री मुंडा ने कहा कि पार्टी के विचारों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है. समृद्ध, स्वावलंबी व श्रेष्ठ भारत बनाने के लिये हमें राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है. लंबे काल खंड के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. सांस्कृतिक विरासत को संजोकर विकास के पथ पर देश को आगे ले जाना है.
प्रशिक्षण शिविर में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों खरसावां, सरायकेला व ईचागढ़ के पार्टी कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. तीन दिनों के अलग-अलग 15 सत्रों में विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं को पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व विधायक मंगल सोय, जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, जिला प्रभारी जेबी तुबिद, जिप अध्यक्षा शकुंतला माहली, सरायकेला नंप अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, गणेश माहली, विनोद सिंह, दुलाल स्वांसी, राकेश सिंह, रमेश हांसदा, राकेश मिश्रा, हरेकृष्ण प्रधान, सुनील श्रीवास्तव, सुशील षाडंगी, प्रदीप सिंहदेव, अभिषेक आचार्या, लखीराम मुंडा, प्रभाकर मंडल, अमित केशरी, सुधीर मंडल, रश्मि साहू, मोनिका घोष, मंजु बोदरा, रीता दुबे समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट: शचिंद्र कुमार दाश