केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का किया शिलान्यास, बोले-मिलेगी क्वालिटी एजुकेशन
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्कूल भवन का निर्माण 18 महीने के अंदर पूरा करना है. भवन के पूर्ण होते ही स्कूल शुरू कर दिया जायेगा. अब अड़की के सुदूरवर्ती क्षेत्र के आदिवासी बच्चे भी शिक्षित होंगे. यहां से भी डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनेंगे. खेल के क्षेत्र में अपना परचम लहरायेंगे.
खूंटी, चंदन कुमार. झारखंड के खूंटी जिले के अड़की प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बीरबांकी की तस्वीर अब बदल रही है. जहां कभी नक्सलियों की आवाज गूंजती थी, वहां अब शिक्षा की अलख जगेगी. बीरबांकी में लगभग 48 करोड़ की लागत से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जायेगा. मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में विकास तीर्थ के तहत रविवार को केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा, तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा और पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने संयुक्त रूप से एकलव्य आदर्श विद्यालय का शिलान्यास किया.
बच्चों को मिलेगी क्वालिटी एजुकेशन
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्कूल भवन का निर्माण 18 महीने के अंदर पूरा करना है. भवन के पूर्ण होते ही स्कूल शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब अड़की के सुदूरवर्ती क्षेत्र के आदिवासी बच्चे भी शिक्षित होंगे. यहां से भी डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनेंगे. खेल के क्षेत्र में अपना परचम लहरायेंगे. उन्होंने कहा कि एकलव्य आदर्श विद्यालय में अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जायेगी. प्रखंड के बच्चों को स्कूल में प्राथमिकता मिलेगी.
Also Read: झारखंड: नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम, 5-5 किलो के दो आईईडी बम बरामद, अब तक मिले 167 आईईडी बम
शिक्षा के क्षेत्र में आयेगी क्रांति
विधायक विकास मुंडा ने कहा कि बीरबांकी के लोगों का पुराना सपना रहा है कि यहां अच्छी शिक्षा मिले. अब यहां शिक्षा की क्रांति आयेगी. क्षेत्र का भी विकास होगा. पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने भी सभा को संबोधित किया. इससे पूर्व उन्होंने अड़की के गम्हरिया में सांसद निधि से बनने वाले पीसीसी पथ का भी शिलान्यास किया. मौके पर डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ अनिकेत सचान, जिला परिषद सदस्य रेखा देवी, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय भगत, प्रमुख कृष्ण सिंह मुंडा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, अनूप साहू, मनोज मंडल, संजय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
Also Read: महास्नान के बाद 15 दिनों के लिए एकांतवास में गए भगवान जगन्नाथ, 19 जून को श्रद्धालुओं को देंगे दर्शन
सड़क दुर्घटना में मारे गये पिता-पुत्र के परिजनों से मिले
केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने रविवार को अड़की के सेरेंगहातू निवासी अभिराम मलार और उसके पिता भरत मलार के परिजनों से मुलाकात की. दोनों की मृत्यु एक जून को सायको थाना क्षेत्र के रोंगो गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. केंद्रीय मंत्री ने उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाया.