झारखंड: खूंटी के डोंबारी बुरू के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा?
केंद्रीय मंत्री व खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को भारत सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया है. भगवान बिरसा मुंडा की धरती को नमन करने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आए. आज ही के दिन भारी संख्या में लोगों ने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपना बलिदान दिया.
खूंटी, चंदन कुमार: केंद्रीय मंत्री व खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ते हुए आज ही के दिन (9 जनवरी) हमारे पूर्वजों ने अपनी जान गंवायी थी. लोग मारे गये, इस बात का दुःख है लेकिन उन्होंने हमें रास्ता भी बताया और जीना सिखाया. उन्होंने अपनी जान गंवा कर इतिहास बनाया. हम उनके रास्ते पर चलकर समाज और देश, जल और जंगल के बारे में सतर्क रहें. इसके बारे में उन्होंने हमें रास्ता दिखाया. जो देश अपना इतिहास भूल जाता है वह अपना भविष्य भी नहीं बना सकता है. ये बातें अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को शहीद स्थल डोंबारी बुरू में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं. इससे पहले उन्होंने डोंबारी बुरू में भगवान बिरसा मुंडा सहित डोंबारी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बिरसा मुंडा की जयंती मनायी जा रही जनजातीय गौरव दिवस के रूप में
केंद्रीय मंत्री व खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को भारत सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया. भगवान बिरसा मुंडा की धरती को नमन करने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आए. आज ही के दिन भारी संख्या में लोगों ने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपना बलिदान दिया. हम इस स्थान पर उनको नमन करते हैं. अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी से पीएम जन मन का आरंभ किया. 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पीबीजीबी से संवाद करेंगे.
Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 34 प्रस्तावों पर लगी मुहर, रांची में छह एकड़ में बनेगा ताज होटल
मौके पर ये थे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपायुक्त लोकेश मिश्र, एसपी अमन कुमार, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्रीकांत य विस्पुते, भाजपा प्रभारी सत्यनारायण सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधिम मनोज कुमार, जगन्नाथ मुंडा, अरूण चंद्र गुप्ता, ज्योतिष भगत, परमेश्वर प्रसाद, संजय साहू, लीलू पहान, जितेंद्र कश्यप, अनूप साहू, राजेश्वर गुप्ता, जोनिका गुड़िया सहित अन्य उपस्थित थे.