केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बोले- एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों का खर्च उठायेगी केंद्र सरकार

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी के रेवा गांव में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालय में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों का सारा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी. वहीं, इस विद्यालय में अच्छी शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को हर सुविधा उपलब्ध होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2021 7:05 PM

Jharkhand News (चंदन कुमार, खूंटी) : झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत रेवा गांव में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने किया. इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में एडमिशन लेनेवाले स्टूडेंट्स का सारा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी. उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. साथ ही स्टूडेंट्स को रुचि के अनुसार 4 खेलों में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय से खिलाड़ी भी उभरकर निकलेंगे.

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा 11 एकड़ भूमि में करीब 17 करोड़ की लागत से निर्माण किया जायेगा. जिसमें अत्याधुनिक स्कूल भवन, छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, डायनिंग हॉल और खेल मैदान शामिल है.

केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि बंदगांव में भी जल्द एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खुलेगा. केंद्र सरकार द्वारा हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज भी खोला जा रहा है. राज्य सरकार जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराये. इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर और शिलापट्ट का अनावरण कर स्कूल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

Also Read: Jharkhand News : नेतरहाट में एडमिशन के लिए 20 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, अभ्यर्थी के लिए ये है अनिवार्य

विशिष्ट अतिथि पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि एकलव्य विद्यालय में सभी प्रकार की पढ़ाई होगी जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का काम करेगी. एकलव्य से जनजातियों को लाभ मिलेगा. वहीं, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि खूंटी को ज्ञान भूमि के रूप में विकसित किया जाये. वर्तमान राज्य सरकार नॉलेज सिटी के काम को बंद कर रही है. इसके लिए विधानसभा में भी आवाज उठाया गया, लेकिन सरकार ने सही जवाब नहीं दिया. जल्द से जल्द नॉलेज सिटी का निर्माण पूरा होगा.

तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि एकलव्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के पढ़ने की सुविधा होगी. केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने से गांव-गांव में शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है. भविष्य में लोगों को शिक्षा के साथ- साथ रोजगार मिले ऐसी नई शिक्षा नीति बन रही है.

इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन से मिलकर केंद्रीय मंत्री ने 300 कांस्ट्रेक्टर राज्य सरकार को सुपुर्द किया. मौके पर डीसी शशि रंजन, एसपी आशुतोष शेखर, एसडीओ सैयद रियाज अहमद, डीडीसी अरुण कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, उपाध्यक्ष राखी कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: मैट्रिक, इंटर परीक्षा 2022 के लिए नवंबर के अंत तक जारी होगा एडमिट कार्ड, जैक ने जारी किया ये जरूरी आदेश

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version