खरसावां : केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खरसावां व आसनबनी (गम्हरिया) में प्रगतिशील किसानों के साथ नये कृषि कानून पर चौपाल का आयोजन किया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने, फसल की पैदावार बढ़ाने और क्वालिटी प्रोडक्शन में ये मील का पत्थर साबित होगा. इससे किसान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार कर सकेंगे.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सीधे किसान और गांव से जुड़ी है. किसान आत्मनिर्भर और सशक्त होंगे, तो देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को इस कानून के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारत की इकोनॉमी 2 ट्रिलियन से 5 ट्रिलियन करने के लिए भारत के हर नागरिक और किसानों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.
किसानों की फसल दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने, किसानों के हित और अर्थव्यवस्था में हिस्सेदार बनाने लिए यह कानून लाया गया है. इस कानून से बेहतर बाजार और किसानों की आय दोगुनी होगी. किसानों की स्वतंत्रता होगी कि वे अपना बाजार खुद तय कर पायेंगे. इस कानून में दो पक्षों पर ध्यान दिया गया है. बेहतर फसल और ज्यादा फसल.
किसान चाहे तो मंडी में बेचे या खुले बाजार में बेचे या फिर किसी के साथ फसल का एग्रीमेंट कर फसल का एडवांस पैसे लेकर फसल तैयार करे. अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के किसान इस कानून से खुश हैं. केन्द्र सरकार किसानों के हित में सोचने वाले दल की सरकार है. इस कानून को लेकर कांग्रेस समेत कुछ दल भ्रम फैला रहे हैं, जबकि कानून बनाए जाने से पूर्व किसानों से, कांग्रेस शासित राज्यों से भी सलाह ली गयी थी. कांग्रेस ने अपने लगभग 50 साल के कार्यकाल में किसानों को ठगने का कार्य किया है.
मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, पूर्व प्रदेश मंत्री शैलेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, राजाराम महतो, अभिषेक आचार्या, सुभाष आचार्या, प्रदीप सिंहदेव आदि उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra