23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बोले, मोदी की गारंटी पर जनता को है भरोसा, विकसित भारत का सपना करेंगे साकार

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मंच से ही केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सीधी जनता तक पहुंचाने के के लिए अधिकारी भी तत्परता दिखाएं. उन्होंने डीडीसी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को खेती के लिए केसीसी मिले, यह सुनिश्चित करें.

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: झारखंड के खरसावां के बिटापुर व चिलकु पंचायत सचिवालय में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक जिस विकसित भारत की परिकल्पना की है, उसे साकार करने में हम सभी देशवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य ऐसे लोगों तक पहुंचना है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं ताकि मोदी की गारंटी वाली योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लोगों को मिल सके. उन्होंने कहा कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है. दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करना है. देश की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा जता रही है. मोदी है, तो मुमकिन है. गांव मजबूत बनेगा तो देश सशक्त होगा और 2047 में भारत संपूर्ण विकसित कहलाएगा.

केंद्रीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने में तत्परता दिखाएं अधिकारी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मंच से ही केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सीधी जनता तक पहुंचाने के के लिए अधिकारी भी तत्परता दिखाएं. उन्होंने डीडीसी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को खेती के लिए केसीसी मिले, यह सुनिश्चित करें. मोदी सरकार खेत से लेकर बाजार तक, किसानों व कृषि सहकारी समितियों को मजबूत बना रही है. एक जिला-एक उत्पाद के तहत हर जिले के उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ साथ महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम ड्रोन दीदी योजना के तहत देश में एसएचजी की 15 हजार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को गांवों में कैंप लगा कर आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाने की अपील की, ताकि बीमारी के समय गांव के लोगों का उपचार हो सके.

Also Read: झारखंड: संजय पाहन हत्याकांड का रांची पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी समेत आठ अरेस्ट

नौ वर्षों में केंद्र से झारखंड को मिला 3.31 लाख करोड़ का फंड

उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पिछले नौ वर्षों में झारखंड को अलग अलग विभागों से 3.31 लाख करोड़ का फंड दिया, जबकि 2004-14 के दौरान मिले फंड का 3.7 गुना अधिक है. झारखंड में 2,256 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कराया गया. राजखरसावां समेत 57 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की योजना पर कार्य होगा. झख़रखंड के 26 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 5,900 करोड लाभ लाभ मिल चुका है. 36 लाख महिलाओं को पीएम उज्ज्वाला योजना से जोड़ा जा चुका है. इसके अलावे कई अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यक्रम स्थल पर लोगों से संवाद भी किया. साथ ही विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीसी प्रवीण गागराई, आटीडीए परियोजना निदेशक संदीप दोरायबुरु, बीडीओ प्रधान माझी, पूर्व विधायक मंगल सोय, वरीय नेता गणेश माहली, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, उप प्रमुख ज्योत्स्ना मंडल, मुखिया सविता मुंडारी, इंद्रजीत उरांव, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, प्रभाकर मंडल, विश्वजीत प्रधान, अमित केशरी, राजाराम महतो आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: एक गांव था ऐसा, जिसका नाम बताने में
पानी-पानी हो जाते थे लोग, ऐसे मिली राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें