साहिबगंज: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले – 75 जनजातियों का उत्थान करेगी मोदी सरकार, योजना तैयार
समस्या के जगह सांसद, विधायक वैसे जगहों पर जाते है जनता के कल्याण का अभियान है. पीएम ने 75 जनजातीय आदिवासी का विकास उत्थान के योजना बनाई है उनका उत्थान होगा. अब इन पर अत्याचार नही होगा सब को न्याय मिलेगा सरकार चाहती है कि जो पहले हुई है वह अब नही होगी.
तालझारी, तीनपहाड़- केन्द्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन व उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने तालझारी प्रखंड के दुर्गापुर मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित जोहर से अपने भाषण का शुरूआत किया. उन्होंने कहा कि जनजाति आदिवासी ने उनका जो स्वागत किया उनका अभिभूत हूँ मेरे जीवन में आनद का क्षण था जो प्रधानमंत्री कहते है वह करते है दो माह पहले खूंटी से पीएम जनमन योजना का शुभारंभ किया था वही आदिवासियो की समस्याओं से पीएम वीडियो कांफ्रेस के माध्यम रु बरु हुए मुझे गर्व है कि ऐसा पीएम देश को मिला है जो गरीब का चिंता करता है पीएम ने सौ से अधिक जनजाति का समस्याओ का जाना.
24 हजार करोड़ का सभी सुविधाए प्रदान कराई जा रही
समस्या के जगह सांसद, विधायक वैसे जगहों पर जाते है जनता के कल्याण का अभियान है. पीएम ने 75 जनजातीय आदिवासी का विकास उत्थान के योजना बनाई है उनका उत्थान होगा. अब इन पर अत्याचार नही होगा सब को न्याय मिलेगा सरकार चाहती है कि जो पहले हुई है वह अब नही होगी. अर्जुन मुंडा ने पहलें झारखंड का विकास किया हैं और अब पूरा मंत्रालय आदिवासी जनजाति का विकास में लगा है. 9 मंत्रालय को जोड़ कर जनमन योजना का संचार हुआ है उनके लिये बजट तैयार हुआ है. 24 हजार करोड़ का सभी सुविधाए प्रदान कराई जा रही है सब के प्रयास से विकसित भारत को बनाना है.
एक सौ जिलों को कवर करने का सरकार ने किया प्रयास
एक सौ जिलों को कवर करने का सरकार ने प्रयास किया है और केंद्र सरकार के प्रयास से ही 27 हजार बस्तियों में नल से जल उपलब्ध होने जा रहा है जनजातीय जीवन को विकसित करने की चिंता पीएम मोदी ने किया है वही एक सौ मोबाइल एम्बुलेंस जो घूमता हुआ अस्पताल दिखाए देगा जो गांव मे जा कर आदिम जनजाति आदिवासी का इलाज करेगा. भारत जैसे देश मे कोविड महामारी का टीका का अनुसंधान पीएम ने किया जो लोग टिका लगा कर स्वस्थ्य है.
झारखंड में एक सौ छात्रावास का प्रावधान
अच्छी शिक्षा के लिये झारखंड में एक सौ छात्रावास का प्रावधान किया गया है जिससे राज्य प्रगति पर होगा साथ ही नारी शक्ति को मुख्य धारा से भी जोड़ा जा रहा है. भारत विशाल भारत है यहां कोई भूखा न रहे 81 करोड़ लोगों को 5 किलो मुफ्त अनाज देने का काम पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा जो 2028 तक चलेगा. ये योजना और भी कारगर होगा आदिवासी है भारत की शान उनकी संस्कृति भारत की संस्कृति है.