DeepFake पर अश्विनी वैष्णव ने तय की सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स की जिम्मेवारी, कही यह बात

Union Minister for Communications, Electronics & IT Ashwini Vaishnaw On Deep fake after meeting with social media platforms - आज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के साथ एक बैठक हुई. हमें चार पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा- डीप फेक का पता लगाना, रोकथाम, रिपोर्टिंग तंत्र और जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है.

By Rajeev Kumar | November 23, 2023 12:55 PM

Union Minister for Communications, Electronics & IT, Ashwini Vaishnaw, DeepFake After Meeting With Social Media Platforms, Latest Updates : डीप फेक पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है, डीप फेक समाज में एक नया खतरा बनकर उभरा है. हमें तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. आज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के साथ एक बैठक हुई. हमें चार पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा- डीप फेक का पता लगाना, रोकथाम, रिपोर्टिंग तंत्र और जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. नये नियम लाये जाएंगे और आने वाले हफ्तों में नियमों का मसौदा तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. सोशल मीडिया कंपनियां, नैसकॉम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर काम कर रहे प्रोफेसर भी आज की बैठक में मौजूद थे.

Also Read: DeepFake पर एक्शन मोड में मोदी सरकार, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को दी ऐसी चेतावनी

डीप फेक को रोकने के लिए स्पष्ट कार्रवाई की जरूरत

केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद कहा- डीपफेक लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है. उन्होंने आगे कहा- डीपफेक से निपटने के लिए हमारे पास जल्द ही नये नियम होंगे. : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, सोशल मीडिया मंच इस बात पर सहमत हुए कि डीपफेक का पता लगाने, उसे रोकने के लिए स्पष्ट कार्रवाई की जरूरत है.

Also Read: AI की मदद से DeepFake बनाने पर PM मोदी ने जतायी चिंता, कही यह बात

Next Article

Exit mobile version