सीवान. भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत सीवान पहुंचे. यहां जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी सहित अन्य दलों से नापाक गठबंधन कर बिहार को अराजकता की ओर धकेलने का काम किया है.
गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अभी तक सीएम मटेरियल नहीं बन पाए, पीएम मैटेरियल की बात तो दूर है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम बनने के लिए नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को अराजकता की ओर धकेला है. नीतीश कुमार देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जो इतने अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद एक बार भी अपने बल बूते पर सरकार नहीं बना सके हैं.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह अंतिम मौका है जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि नीतीश कुमार गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं, सांप की तरह के केचुल छोड़ते हैं तथा पलटू चाचा हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया भारतीय जनता पार्टी ने. अगर यह अपमान है तो हमें सम्मान की परिभाषा बदलनी होगी. बीजेपी पर संप्रदाय माहौल खराब करने का इनके द्वारा हमेशा आरोप लगाया गया.
गिरिराज सिंह ने कहा कि राज्य के 13 जिलों में पीएफआई सक्रिय हो गया है तथा धीरे-धीरे स्लीपर सेल बन रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी हमेशा आतंकवाद एवं स्लीपर सेल का विरोध करता रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में मजहबी सरिया कानून चलने नहीं दूंगा. वर्तमान राज्य सरकार को डमी सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि 20 लाख रोजगार देने का वादा करने वालों ने जब शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू की तो सबसे पहले उर्दू शिक्षकों की बहाली की प्राथमिकता दिया. पहले से बहाल शिक्षकों को नियमित करने की बात याद नहीं आई.
Also Read: बिहार में रोजगार मांगने पर बरसी लाठियां, पुलिस ने की पिटाई तो सीएम ने दिए जांच के आदेश
अपने प्रवास के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भारतीय जनता पार्टी जिला के पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश एवं राष्ट्रीय मोर्चा के पदाधिकारी, एवं मंडल प्रभारी की बैठक में शामिल होंगे. उसके बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सीवान कार्यालय पहुंचकर परिवार के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ शिष्टाचार मुलाकात करेंगे एवं सामाजिक नेतृत्व के साथ बैठक भी करेंगे.