केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जेंडर जस्टिस सेंटर का किया उद्घाटन, महिलाएं न्याय के लिए कर सकेंगी शिकायत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोहरदगा में जेंडर जस्टिस सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया. महिला हिंसा के खिलाफ कार्य करने एवं जागरूकता को लेकर लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के 3 आजीविका न्याय सलाह केंद्र (जेंडर जस्टिस सेंटर) सहित देश के 160 ऐसे केन्द्रों का उद्घाटन किया गया.
Jharkhand News: ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस 2022 के अवसर पर आज शुक्रवार को राष्ट्रीय जेंडर अभियान की शुरुआत की गयी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसकी ऑनलाइन शुरुआत की. महिला हिंसा के खिलाफ कार्य करने एवं जागरूकता को लेकर लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के 3 आजीविका न्याय सलाह केंद्र (जेंडर जस्टिस सेंटर) सहित देश के 160 ऐसे केन्द्रों का उद्घाटन किया गया.
जेएसएलपीएस की महिला संगठन करेंगी संचालित
अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड के लोहरदगा जिले में तीन जेंडर जस्टिस सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया. जेंडर जस्टिस सेंटर जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला संगठनों द्वारा संचालित किया जाएगा. केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिला हिंसा की रोकथाम करना, पीड़ित महिलाओं एंव लड़कियों को सरकारी तंत्रों के सहयोग से न्याय दिलाना एवं समाज में महिला हिंसा एंव जेंडर आधारित भेदभाव के खिलाफ जागरूकता फैलाना है.
Also Read: Jharkhand: दुमका के SP कॉलेज महिला हॉस्टल में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 1 छात्रा घायल, विरोध में सड़क जाम
विश्व एकजुटता दिवस पर अभियान का समापन
20 दिसंबर को विश्व एकजुटता दिवस के अवसर पर इस अभियान का समापन औपचारिक रूप से कर दिया जायेगा. यह अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जायेगा. इस अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए कई विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है, जो महीनेभर चलाये जाने वाले अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में की जाने वाली गतिविधियों में सहयोग एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
Also Read: Jharkhand Naxal News: झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, हजारीबाग से 40 kg का केन बम बरामद
रिपोर्ट : गोपी कुंवर, लोहरदगा