Loading election data...

केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय बोले- यूपी में जीरो पर आउट हो रही कांग्रेस, जानें औवैसी पर क्या कहा

हिजाब प्रकरण को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा दिया गया बयान कि 'हिजाब वाली महिला अगली पीएम बनेंगी' केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि इस तरह की बातों का कोई महत्व नहीं. भारत की जनता लोकतंत्र पर विश्वास करती है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2022 12:00 AM

UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेंद्र नाथ पांडेय रविवार को वाराणसी पहुंचे. यहां केंटोनमेंट क्षेत्र स्थित होटल डी पेरिस में बने भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

भारत की जनता लोकतंत्र पर विश्वास करती है- महेंद्रनाथ पांडेय

हिजाब प्रकरण को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा दिया गया बयान कि ‘हिजाब वाली महिला अगली पीएम बनेंगी’ केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि इस तरह की बातों का कोई महत्व नहीं. भारत की जनता लोकतंत्र पर विश्वास करती है. जिस तरह से पीएम मोदी और काशी के लोकप्रिय सांसद जनता द्वारा चुनकर आये हैं, जनता उसी प्रकार के राजनीतिक चुनाव को महत्व देती हैं. हिजाब प्रकरण पर कर्नाटक उच्च न्यायालय में फैसला विचाराधीन हैं. इसलिए इस पर कोई टीका टिप्पणी नहीं. हर स्कूल का अपना एक ड्रेस कोड होता है तो ये उन्हें तय करने दें. इस मामले को लेकर ज्यादा तूल देने की आवश्यकता नहीं है.

Also Read: UP Election: वाराणसी की 6 विधानसभा सीट पर BJP का बड़ा प्लान, हर सीट पर अलग फॉर्मूले से उतारे प्रत्याशी
यूपी में बंगाल की तर्ज पर जीरो पर आउट हो रही कांग्रेस- महेंद्रनाथ पांडेय

कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी प्रदेश में बेरोजगारी के बढ़ते दर को लेकर आत्महत्या करने वाले लोगों की संख्या गिना रहीं, इस पर महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि प्रियंका गांधी को कोई एडवाइजर मिला है, जो अनेक ऐसे उनको आंकड़े देता है. आज कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अंदर बंगाल की तर्ज पर जीरो पर आउट होने जा रही हैं.

Also Read: वाराणसी के छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी, देखें किसे मिला टिकट
ममता बनर्जी के आने पर पूरा काशी बोलेगा बम बम- महेंद्रनाथ पांडेय

ममता बनर्जी बीजेपी को घेरने 3 मार्च को काशी आ रही हैं, इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि काशीवासियों द्वारा ममता बनर्जी को काशी विश्वनाथ के दर्शनों के लिए आग्रह किया जाएगा और दर्शन पूजन करने के लिए कहा जाएगा. ममता जी काली घाट के बगल में रहती हैं. पूर्वांचल सहित काशी बम बम बोलता है. यही होगा ममता बनर्जी के आने के बाद. वहीं, एबीजी शिपयार्ड कम्पनी द्वारा 28 बैंकों के साथ हुए करोड़ों के घोटाले पर केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि इसकी जांच होगी. सरकार पारदर्शी है. ऐसे किसी भी कदम पर किसी को कोई सरंक्षण नहीं है.

डीजल-पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी अंतराष्ट्रीय आधार पर बढ़ती है- महेंद्रनाथ पांडेय

महंगाई के सवाल पर केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि डीजल-पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी अंतराष्ट्रीय आधार पर बढ़ती है. इसको देखते हुए बात करिये. जो अनाज कभी भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में सड़ते थे. आज वो अनाज सुनिश्चित योजना के तहत कठिन समय में 80 करोड़ से ज्यादा पॉपुलेशन के लोगों को दिया जा रहा है. इन सब चीजों का व्यापक समाधान हो रहा है.

यूपी को डबल इंजर की सरकार ने 17वें से दूसरे नंबर पर पहुंचाया- महेंद्रनाथ पांडेय

केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि योगी और मोदी की डबल इंजन की सरकार ने यूपी राज्य को 17वें नम्बर से 2 नम्बर तक पहुंचाया है. अब इसे देश का नम्बर 1 विकसित राज्य बनाने की तैयारी चल रही है. अनुप्रिया पटेल के साथ गठबंधन में सीटों को लेकर कोई विवाद और चंदौली में टिकट काटे जाने पर विधायक और कार्यकर्ता नाराज होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री डाॅ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि कोई विवाद नहीं चल रहा है. सब कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. बीजेपी बहुत ही जागरूक पार्टी है. सभी कार्यकर्ताओं से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: वाराणसी कैंट की सीट पर डेढ़ दशक से एक परिवार का कब्जा, ट्रैफिक सबसे बड़ा मुद्दा
काशी में गंगा निर्मल हुई है- महेंद्र नाथ पांडेय

केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि अखिलेश यादव, मायावती, मुलायम के सरकारों के कुचक्र से जनता को निकालकर उत्तर प्रदेश को बीजेपी ने विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है. जो लोग ये कहते हैं कि काशी में गंगा निर्मल नहीं हुई है, उनको मैं ये बताना चाहता हूं कि मैं खुद धार्मिक प्रवृत्ति का आदमी हूं. काशी में गंगा निर्मल हुई हैं. मैंने गंगा के मध्य, किनारे, बीच में हर जगह जाकर आचमन कर के देखा है. गंगा किनारों पर आर्गेनिक खेती को बजट में स्थान देकर सब कुछ यूपी के विकास योजना के तहत किया गया है.

अखिलेश यादव बौखला गए हैं- महेंद्रनाथ पांडेय

‘विपक्ष में अखिलेश यादव द्वारा लगातार ये कहा जाता है कि यूपी में कोई विकास नही हुआ है’, इस पर महेंद्रनाथ पांडेय कहते हैं कि ये उनकी बौखलाहट बोल रही है. अखिलेश यादव के कार्यकाल में केवल 60 हजार का आवास पंजीयन हुआ. हमारी डबल इंजन की सरकार में 33 लाख आवास निर्मित कर वितरित कर दिए गए हैं. यही विकास का अंतर बताने के लिए पर्याप्त है. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को है.

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: वाराणसी की इस सीट पर जीत-हार रखता है काफी असर, सभी पार्टियों की यहां नजर
कांग्रेस ने यूपी की जनता के साथ किया छल- महेंद्रनाथ पांडेय

केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पहले चरण में जिस तरह से भाजपा के पक्ष में रुझान आया है, उससे बीजेपी के आने की शत प्रतिशत सम्भावना है. बीजेपी पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने 2004 से 2009 तक उत्तर प्रदेश में मनमोहन सिंह की सरकार चलाई. दस वर्ष में इन्होंने उत्तर प्रदेश को क्या दिया, सिर्फ इन लोगों ने अपना विकास किया. इन लोगों ने उतर प्रदेश की जनता के साथ क्षल किया है. बीजेपी सरकार में कोविड मैनजमेंट जैसा उत्तर प्रदेश में था, वैसा विदेशों में भी नहीं था. जनता सब कुछ समझ चुकी है कि विपक्ष केवल अपने सुख सुविधा के लिए सत्ता में रहे हैं. ऐसे लोगों को जनता वोट नहीं देगी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version