18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, संबोधन में कही ये बड़ी बात

Gorakhpur: सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी और गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती में यूपी की भरपूर मदद की है. गडकरी जी ने आज गोरखपुर में आकर 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी.

Gorakhpur: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं सीएम योगी ने सोमवार को गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शानदार रोड कनेक्टिविटी के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 18 परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने 12 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व 6 का लोकार्पण किया. ये सभी परियोजनाएं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की हैं. इस अवसर पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट व्यापक निवेश की संभावनाएं बढ़ा रहा है.

नितिन गडकरी ने गोरखपुर में किया संबोधन

नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि चार दिन पहले जब मैं भोजन कर रहा था तो मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा कि उत्तर प्रदेश में क्या चल रहा है तो मैंने अपनी पत्नी से यूपी की घटना के बारे में बताया तब उन्होंने भागवत गीता के बारे में बताते हुए कहा कि जब-जब अत्याचार अन्याय बढ़ जाता है तो भगवान अवतार लेते हैं और इन अत्याचारियों और दुष्टों को खत्म करते हैं ठीक उसी तरह और भगवान किस सुनेगी दुष्टों और अत्याचारियों के साथ यही किया था. और योगी आदित्यनाथ भी दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों के साथ यही कर रहे हैं जो समाज के लिए घातक थें. समाज में सज्जन लोगों के साथ जो अन्याय करते हैं. योगी उनके खिलाफ कठोर कदम उठाते हैं.

गडकरी बोले- हम किसान के बेटे

नितिन गडकरी ने कहा कि हम किसान के बेटे गोरखपुर में एथेनॉल का पंप शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां पेट्रोल आज 120 रुपये मिल रहा है. जबकि एथेनॉल 60 रुपये मिलेगा. हमारी बाइक, ऑटो, कार गाड़ी बेफिक्र हो कर सड़कों पर दौड़ेगी और वह भी प्रदूषण कम करेंगी.

सीएम योगी बोले- नौजवानों को नौकरी व रोजगार

महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में आयोजित समारोह में सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिले 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के आने में सुरक्षा के माहौल के साथ बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रस्तावों को आगे बढ़ाकर तीन वर्ष में हम एक करोड़ नौजवानों को नौकरी व रोजगार देने में सफल होंगे. युवाओं को पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा.

पीएम मोदी और गडकरी ने की है यूपी की भरपूर मदद

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी और गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती में यूपी की भरपूर मदद की है. गडकरी जी ने गत दिनों बलिया में सात हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी, तो आज गोरखपुर में आकर 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं को पूर्ण करने में राज्य सरकार हर संभव सहयोग करने को संकल्पित है.

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

  • मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया फोरलेन, लंबाई-18 किमी, लागत-323 करोड़

  • छावनी-छपिया टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-55 किमी, लागत-281 करोड़।

  • भौराबारी से लेकर परतावल चौराहे तक सड़क, लंबाई-26 किमी, लागत-94 करोड़

  • बंगाली टोला से लेकर बरनहा पूरब पट्टी तक सड़क, लंबाई-19 किमी, लागत-70 करोड़

  • कुंई बाजार से लेकर गोला तक सड़क, लंबाई-9 किमी, लागत-38 करोड़

  • बभनान में सीसी पेवमेंट का निर्माण, लंबाई-380 मीटर, लागत-4 करोड़

इन सड़कों का हुआ शिलान्यास
Also Read: गोरखपुर के ‘विकास पथ’ की आधारशिला रखेंगे CM योगी और नितिन गडकरी, 18 राष्ट्रीय राजमार्ग बदलेगा शहर का कायाकल्प

  • सोनौली-जंगल कौड़िया फोरलेन मार्ग, कुल लंबाई-80 किलोमीटर, लागत 2700 करोड़

  • फोरलेन ग्रीनफिल्ड गोरखपुर बाईपास का निर्माण, लंबाई-27 किमी, लागत-2100

  • बड़हलगंज-मेहरौना घाट टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-57 किमी, लागत-974 करोड़

  • महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-40 किमी, लागत-809 करोड़

  • हड़िया चौराहे से करमैनी घाट तक टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-49 किमी, लागत-593 करोड़

  • बलरामपुर बाईपास टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-21 किमी, लागत 516 करोड़

  • शोहरतगढ़-उसका बाजार टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-33 किमी, लागत-510 करोड़

  • सिकरीगंज-बडहलगंज टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-39 किमी, लागत 403 करोड़

  • छपिया-सिकरीगंज टू लेन पेव्डशोल्डर, लंबाई-35 किमी, लागत-307 करोड़

  • शोहरतगढ़ बाईपास, लंबाई-6 किमी, लागत-189 करोड़

  • गोरखपुर-आनंदनगर रेलखंड पर रोड ओवरब्रिज का निर्माण लागत 66 करोड़

  • गिलौला बाईपास टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-3.50 किमी, लागत 62 करोड़

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें