केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से बोले BJP नेता, लोकसभा सीट जीतने के लिए बढ़ानी होगी रेल सुविधाएं
Jharkhand News : चाईबासा भाजपा कार्यालय में लोकसभा व विधानसभा कोर कमेटी की संयुक्त बैठक गुरुवार को हुई. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह उपस्थित थीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 में इस सीट को हर हाल में जीतना है, तो वरिष्ठ नेताओं ने रेलवे सुविधाओं की मांग की.
Jharkhand News : चाईबासा भाजपा कार्यालय में लोकसभा व विधानसभा कोर कमेटी की संयुक्त बैठक गुरुवार को हुई. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह उपस्थित थीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जब यह कहा कि इस बार 2024 में इस सीट को हर हाल में जीतना है, इसके लिए आप बताइये कि भारत सरकार इस लोकसभा क्षेत्र के लिए क्या कर सकती है. इस पर वरिष्ठ नेताओं ने क्षेत्र के लिए रेलवे सुविधाओं की मांग की बौछार कर दी.
भाजपा नेता अनूप कुमार सुल्तानियां ने कहा कि खरसावां-चाईबासा-क्योंझर रेलखंड से रेलवे को प्रति वर्ष 8 से 10 हजार करोड़ रुपए की कमाई होती है, लेकिन रेलवे ने इस क्षेत्र को सिर्फ आयरन ढुलाई का रेलखंड बना रखा है. रेलवे इस रेलखंड में यात्री ट्रेन चलाना ही नहीं चाहती है. प्रति वर्ष इस क्षेत्र से 25 हजार करोड़ रुपए का लौह अयस्क बाहर भेजा जाता है. यदि हमें इन दोनों लोकसभा सीट को जीतना चाहते हैं, तो हमें इस क्षेत्र में यात्री ट्रेन की सुविधा बढ़ानी होगी और करोना काल में जिन यात्री ट्रेनों को बंद किया गया है, उन्हें अविलंब चालू करना पड़ेगा.
Also Read: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह पहुंचीं चाईबासा, कहा- CM हेमंत को नहीं है अपने विधायकों पर भरोसा
पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत केसरी के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को हनुमान चालीसा देकर स्वागत किया. साथ ही जिले में वर्ष 2024 में भाजपा का परचम लहराने के लिए उनके प्रवास योजना की सफलता तय करने के लिए इस पवित्र पुस्तक का पाठ करने का अनुरोध किया. सरायकेला नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने भी जिले में ट्रेनों की समस्याओं के बारे में मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया.
वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक षाड़ंगी ने कहा करोना काल में जो भी ट्रेनें बंद हुईं, उन्हें चालू नहीं किया गया. उसके लिए जब हम लोगों ने आंदोलन किया, तो जिले के पांच-छह वरिष्ठ नेताओं को रेलवे कोर्ट ने एक-एक साल की जेल की सजा सुना दी. ऐसे में हम नेतागण चुनाव के समय किस मुंह से जनता से वोट मांगने जायेंगे. भाजपा नेता पवन शंकर पांडे ने कहा कि चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच चलने वाली जो पैसेंजर ट्रेनें करोना काल में बंद कर दी गयी थीं. अब उन्हीं ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर चालू किया गया है और उसका भाड़ा 2 से 3 गुना कर दिया गया है. इतना ही नहीं 15 रुपये के टिकट का दर 50 कर दिया गया है. ऐसे में मनोहरपुर व चक्रधरपुर के गरीब मतदाता हमारी पार्टी को क्यों वोट देंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra