केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह पहुंचीं चाईबासा, कहा- CM हेमंत को नहीं है अपने विधायकों पर भरोसा
तीन दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि सीएम हेमंत सोरेन को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. रेणुका सिंह को बीजेपी ने पश्चिमी सिंहभूम की एक लोकसभा सीट की जिम्मेदारी दी है.
Jharkhand News: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह गुरुवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचीं. उन्होंने जिला भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहा था, तब हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार करने वालों को जेल में डालने की बात कही थी, लेकिन खुद ही वह भ्रष्टाचार के शिकार हो गये. छत्तीसगढ़ के एक होटल में विधायकों की खूब सेवा की जा रही है. हेमंत सोरेन को अपने ही विधायक पर इतना भी भरोसा नहीं है कि वे लोग साथ देंगे कि नहीं. यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है. केंद्र सरकार की योजनाओं को भी समय पर पूरा नहीं किया जा रहा है, जिस कारण राज्य की जनता परेशान है. हमें सरकार गिराने का कोई शौक नहीं है. विपक्षी जो कुछ भी आरोप लगा रहे हैं, वह गलत है. झारखंड की सत्ताधारी पार्टी ने जनता के समक्ष किये गये वादों पर काम भी करना शुरू नहीं किया, बल्कि वह अपने जुगाड़ में है. यहां भ्रष्टाचार चरम पर है.
दुमका पीड़िता हत्याकांड के दोषियों को मिले कड़ी सजा
उन्होंने दुमका की बेटी हत्याकांड में संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने अभी तक उसके परिवार वालों से मिलने की कोशिश तक नहीं की. उन्होंने पीड़िता के नाबालिग होने की बात पर कहा कि पीड़िता की तस्वीर को शेयर करने से बचें. वहीं, गुमला की बेटी सुनीता खाखा को रांची में रिटायर्ड आइएएस की पत्नी सह भाजपा नेत्री सीमा पात्रा के प्रताड़ित किये जाने के मामले में कहा कि यदि सही में हुआ है, तो यह गलत है. इस तरह की जघन्य घटना की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है.
देश की 144 लोकसभा सीटों के लिये प्रभारी नियुक्त
उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में ऐसी 144 लोकसभा सीटें हैं, जहां वर्ष 2014 व 2019 में नहीं हारे. इन सभी लोकसभा सीट पर फिर से भाजपा जीते, इसके मद्देनजर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन सभी लोकसभा सीट के लिए प्रभारी नियुक्त किया है. इसके लिए 58 केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गयी है.
Also Read: दुमका हत्याकांड : अब नहीं कर सकेंगे पीड़िता का नाम उजागर, CWC दुमका ने जारी की Advisory
पश्चिमी सिंहभूम में जीत-हार की होगी समीक्षा
उन्होंने कहा कि मुझे झारखंड की पश्चिमी सिंहभूम व महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट की जिम्मेदारी दी गयी है. आने वाले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लोकसभा व विधानसभा कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर जीत व हार की समीक्षा कर रही हूं. इसके साथ ही आगे जीतने की नयी रणनीति बना रही हूं.
Posted By: Samir Ranjan.