केंद्रीय राज्यमंत्री विशेश्वर टुडू पहुंचे गढ़वा, भाजपा नेताओं की सुनी शिकायत, बीडीओ कुमुद झा को दी नसीहत
केंद्रीय राज्यमंत्री विशेश्वर टुडू एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे. यहां पहुंचते ही बीजेपी नेताओं ने गढ़वा बीडीओ की कार्यशैली को लेकर शिकायत की. इस पर श्री टुडू ने बीडीओ को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी. साथ ही कहा कि अधिकारी किसी पार्टी विशेष के लिए काम ना करें, बल्कि जनता के लिए करें.
Jharkahnd News: जलशक्ति एवं जनजातीय मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री विशेश्वर टूडू (Uninon Minister Visheshwar Tudu) सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे़ उन्होंने यहां दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया़ स्थानीय परिसदन भवन में भाजपा नेताओं एवं स्वयंसेवी संगठन के लोगों के साथ अलग-अलग बैठक की़ भाजपा नेताओं के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने गढ़वा बीडीओ कुमुद कुमार झा की जमकर क्लास लगायी़ कहा कि आप (बीडीओ) पदाधिकारी हैं. पार्टी कोई भी हो आपको सबके लिए काम करना है़ जेएमएम के एजेंट की तरह से काम मत करिए.
भाजपा नेताओं ने की शिकायत
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री टुडू ने कहा कि पब्लिक की राशि से आपको गाड़ी और सैलरी मिलती है़ इसलिए आपको पब्लिक के कार्यों को तरजीह देनी है. आपके इन कार्यों पर पीएम की सीधी नजर है. भाजपा नेताओं ने बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा बीडीओ को डांट पिलाने का फेसबुक लाइव किया. इससे पूर्व भाजपा नेता शिव नारायण चंद्रा ने बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री से शिकायत की कि गढ़वा बीडीओ सिर्फ जेएमएम के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री श्री टुडू काफी नाराज हो गये और कार्यकर्ताओं को भेजकर बीडीओ को बुलाया. इसके बाद उनकी जमकर क्लास लगा दी.
भाजपा नेताओं से की बात
इससे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री टूडू ने भाजपा के जिला स्तर के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब दो घंटे तक बंद कमरे में बैठक की. इस दौरान देश एवं राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गयी एवं इससे संबंधित दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी सहित अन्य नेताओं को उन्होंने जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार से आम लोगों में काफी गुस्सा है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सरकार को जन समस्याओं के मुद्दों पर घेरे.
बीयार और भुईंहर को आदिवासी में शामिल करने की मांग
बैठक में भाजपा नेता सूरज कुमार गुप्ता ने बीयार और भुईंहर जाति को आदिवासी में शामिल करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जिले के बड़गड़, भंडरिया, रमकंडा, रंका, मेराल, रमना सहित झारखंड के कई क्षेत्रों में भुईहर जाति की अच्छी आबादी है, लेकिन वह जाति के किसी श्रेणी में शामिल नहीं है़ इसके कारण भारत सरकार या राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
भापजा नेताओं ने की मांग
सूरज गुप्ता ने कहा कि झारखंड के कार्मिक एवं राजभाषा विभाग द्वारा पूरे प्रतिवेदन के साथ जनजातीय मामले विभाग, भारत सरकार को आदिवासी सूची में शामिल करने के लिए भेजा गया है. इसी तरह मेराल उतरी के प्रखंड अध्यक्ष उदय कुशवाहा ने कुसुम योजना में दो बार ड्राफ्ट बनवाने के बाद भी अभी तक इसका लाभ नहीं देने का आरेाप लगाया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मनमानी तरीके से कूप को हटाकर सिर्फ डीप बोर को शामिल किया है. उन्होंने अरंगी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव कराने तथा भवनाथपुर तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की.
गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्या से कराया अवगत
वहीं, भाजपा नेता ब्रजेंद्र पाठक ने गढ़वा-कांडी भाया मझिआंव पथ में गड़बड़ी एवं 1508 विद्युत पोल को सड़क के बीच से स्थानांतरित नहीं करने का मामला उठाया. इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री टूडू ने डीसी से बात करने की बात कही़ इसके अलावा भाजपा नेता संतोष दूबे एवं राजीव रंजन तिवारी ने मांग पत्र देकर गढ़वा एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने की.
Also Read: Jharkhand: गढ़वा पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री विशेश्वर टुडू, कहा जनता के सवालों को लेकर करें आंदोलन
रिपोर्ट : पीयूष तिवारी, गढ़वा.