बीरभूम, मुकेश तिवारी. भारत सरकार के जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल शनिवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम पहुंचे. उन्होंने जिले के कई शक्ति पीठ मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की. सबसे पहले मंत्री नलेटश्वरी शक्ति पीठ मंदिर गए. राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने यहां विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. इस दौरान जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा समेत जिला के अन्य भाजपा नेतागण मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि मंत्री ने नलेटश्वरी शक्ति पीठ के बाद जिले के सैंथिया में मां नंदिकेश्वरी शक्ति पीठ समेत अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ मंडल, जिला सचिव विश्वजीत साहा, कोषाध्यक्ष उदय शंकर बनर्जी, सैंथिया शहर मंडल अध्यक्ष ज्योतिर्मय दे सहित जिले के कई नेतागण मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि राज्य की जनता के सपनों को साकार करने के लिए पश्चिम बंगाल को फिर से सोने की चिड़िया बनाने के उद्देश्य और बंगाल को शांति का तोहफा देने की उम्मीद से ही मैंने यहां पूजा अर्चना की है.
Also Read: Howrah Violence: ‘हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और ना ही मुस्लिम’, ममता बनर्जी के इस बयान के बाद अमित शाह एक्टिव
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंगाल में फैली अराजकता और गिर चुकी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है. बंगाल की मौजूदा सरकार के मंत्रियों व नेताओं ने लूट खसोट की राजनीति कर राज्य को खोखला कर दिया है. सरकार के कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार की पोल जनता के समक्ष खुल चुकी है.
सीबीआई और ईडी एक के बाद एक मंत्रियों व नेताओं को गिरफ्तार कर रही है. तृणमूल के नेता तिहाड़ जेल तक पहुंच गए हैं. शिक्षा नियोग मामले में जिस तरह से भ्रष्टाचार हुआ और जिस तरह से मंत्रियों के पास से करोड़ों-करोड़ों रुपए निकल रहे हैं. बंगाल की जनता यह सब कुछ देख रही है. बंगाल में जल्द ही जनता इस भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी. राज्य में परिवर्तन आएगा.